उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा से पहले अपना परिवार और पार्टी जोड़ें: अंजू बाला - lok sabha election - LOK SABHA ELECTION

अंजू बाला ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि पहले राहुल गांधी अपना परिवार जोड़े और कांग्रेस जो बिखर रही है, पहले उसे जोड़ें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 11:12 PM IST

हापुड़: जिले में सोमवार को वृद्ध आश्रम के एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय एससी-एसटी आयोग की सदस्य अंजू बाला शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 के पार सीट जीतेगी. उन्हें विश्वास है, जनता हमें पूरा आशिर्वाद देगी.

पूर्व सांसद अंजू बाला

अंजू का राहुल गांधी पर हमला

उन्होंने विपक्ष गठबंधन पर कहा, विपक्ष ने बहुत बार गठबंधन किया है, लेकिन उनका गठबंधन कहां चल पा रहा है. जहां-जहां अभी तक गठबंधन की स्थितियां आई हैं, वहां अभी तक गठबंधन रहा ही नहीं है. मुझे लगता है बहुत जल्दी समय आने वाला है सिर्फ एक ही पार्टी रहने वाली है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि पहले राहुल गांधी अपना परिवार जोड़े और कांग्रेस जो बिखर रही है, पहले उसे जोड़ें. भारत कभी टूटा ही नहीं था तो, जुड़ेगा कैसे, भारत तो एक है.

अरविंद केजरीवाल भी भ्रष्टाचारी

उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि ना मैं खाऊंगा और ना ही खाने दूंगा और खाने वाले को मैं छोड़ूंगा नहीं, उनके लिए जेल है और उन्होंने वही किया. उन्होंने कहा की अरविंद केजरीवाल भी भ्रष्टाचार में लिप्त है. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं के बीजेपी जॉइन करने पर कहा की उन लोगों पर अभी भ्रष्टाचार सिद्ध हुआ नहीं है. विपक्ष का काम है कहना. विपक्ष तो कहता ही है. विपक्ष अपने गिरेबान में झांककर देखें.

यह भी पढ़ें: सीतापुर: सांसद अंजूबाला का कटा टिकट, अशोक रावत होंगे भाजपा उम्मीदवार

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद का आतंकवादियों के खिलाफ मानव बम बनाने वाला वीडियो वायरल



ABOUT THE AUTHOR

...view details