बाड़मेर: ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर बाड़मेर से कांग्रेस के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बुधवार को वीडियो जारी कर प्रदेश की भाजपा सरकार जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चिंताजनक है और मुख्यमंत्री उपचुनाव में व्यस्त हैं. बेनीवाल ने इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग रखी.
जोधपुर के अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर उम्मेदाराम बेनीवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेनीवाल ने कहा कि इस हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार की संवेदनहीनता निंदनीय एवं शर्मनाक है. सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि अनीता चौधरी की निर्मम हत्या के 12 दिन बाद भी मृतका के परिजनों को न्याय नहीं मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. बेनीवाल ने कहा भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री उपचुनाव में व्यस्त हैं, जबकि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है.
पढ़ें:Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड : आंदोलन आगे बढ़ाने पर आज होगा निर्णय, डोटासरा और मील ने की ये मांग