जोधपुर:अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद की पत्नी आबिदा को नामजद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आबिदा को पूरी साजिश का पता था. पूछताछ में उसने बताया कि अनीता को शरबत में दवाई पिलाई थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. गुलाम ने उसे पीहर भेज दिया था. वापस आई तो बताया कि उसे घर के पीछे गाड़ दिया. डीसीपी राजर्षी वर्मा ने बताया कि आबिदा पूरी साजिश में शामिल थी. उसे नामजद कर गिरफ्तार कर रहे हैं.
अनीता चौधरी हत्याकांड में हुए नए खुलासे (ETV Bharat Jodhpur) उन्होंने बताया कि इसके अलावा डेढ़ दर्जन लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को हम जल्द पकड़ लेंगे. जिस तरफ वह भागा है, उसका पता चल गया है. उल्लेखनीय है कि अनीता के परिजनों ने उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई थी. उसे तलाश करते हुए पुलिस 29 अक्टूबर को गंगाना स्थित गुलामुद्दीन के घर पहुंची थी, जहां उसका शव टुकड़ों में बरामद हुआ था.
पढ़ें:Rajasthan: 'मम्मी उसे भाई मानती थी, उसने टुकड़े-टुकड़े कर दिए', आधा दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ जारी
जुए की लत से हो गया कर्जा: गुलामुद्दीन को जुए की लत थी, जिसके चलते उस पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था. डीसीपी ने बताया कि कई लोग उससे रुपए मांगते थे. उसने अपनी पत्नी को बताया था कि अनीता के पास सोना-चांदी और नकदी है. वह उसे प्राप्त कर अपना कर्ज उतारना चाहता था. इसलिए ही उसने अनीता को बुलाया था. उसके बुलावे पर ही अनिता बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से गई थी. महिला की बॉडी को चाकू (चौपर) से काटा गया था.
पढ़ें:लापता महिला का 6 टुकड़ों में मिला शव, परिचित ने ही हत्या करके घर में दफनाया
धरना जारी, बेनीवाल ने जोधपुर पुलिस को घेरा:इधर भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर में अनीता के परिजन और जाट समाज के लोगों का धरना जारी है. इस बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर जोधपुर पुलिस पर निशाना साधते हुए कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. एक्स पर बेनीवाल ने लिखा कि 'राजस्थान की भाजपा सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है. मुख्यमंत्री प्रदेश में पीड़ित परिवार की जाति देखकर न्याय करने की बात करते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मृतका जाट समाज की है. इसलिए सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है.'
पढ़ें:Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड : मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूर, परिजन धरने पर, बेनीवाल ने दी चेतावनी
उन्होंने कहा,'अनिता जाट की गुमशुदगी का प्रकरण जोधपुर के सरदारपुरा थाने में दर्ज हुआ, SHO सरदारपुरा व संबंधित ACP के साथ वहां कार्यरत DCP को तत्काल हटाना चाहिए क्योंकि आरोपी इन अधिकारियों के संपर्क में है. यहां कार्यरत DCP वही व्यक्ति है जिसने टोंक जिले में हुए शंकर मीणा हत्याकांड के समय जिला पुलिस अधीक्षक रहते हुए अपराधियों और बजरी माफियाओं से मिलकर हत्या को दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया था.'