राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड: 7वें दिन सरकार के दूत बनकर आए भैराराम सियोल, बंद कमरे में हुई बातचीत, सीबीआई जांच की मांग - ANITA CHOUDHARY MURDER CASE

अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में परिजनों और समाज का धरना 7वें दिन जारी रहा. विधायक भैराराम सियोल सरकार के दूत के रूप में यहां पहुंचे.

ANITA CHOUDHARY MURDER CASE
अनीता चौधरी हत्याकांड (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 7:53 PM IST

जोधपुर: अनीता चौधरी का शव मिलने के बाद से चल रहे धरने के सातवें दिन आखिरकार सरकार के दूत के रूप में ओसियां के विधायक भैराराम सियोल धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने खुले में धरने पर बैठे जाट समाज के लोगों से बात की. इस दौरान सियोल ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमति का प्रयास किया. साथ ही सीबीआई जांच की मांग की. इसके बाद वीर तेजा मंदिर के बंद कमरे में कुछ लोगों के साथ सियोल ने सरकार के प्रतिनिधियों से बात कर प्रकरण बताया. बातचीत के बाद सियोल ने कहा कि 8 बजे हमारी फिर से बात होगी. इसके बाद ही स्थिति साफ होगी.

अनीता चौधरी हत्याकांड मामले को लेकर ओसियां विधायक ने शेयर की जानकारी (ETV Bharat Jodhpur)

उल्लेखनीय है कि गत 27 अक्टूबर को गायब हुई अनिता चौधरी का शव 30 अक्टूबर को गुलामुद्दीन के घर के पीछे से टुकडों में बरामद हुआ था. लेकिन इस दौरान गुलामुद्दीन जोधपुर से भाग गया, जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इसके विरोध में अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. परिजन और समाज के लोग वीर तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं. पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी सह-अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार की गई है. डेढ दर्जन से ज्यादा लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जार ही है. कुछ संदिग्धों को शांति भंग के आरोप में भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड : आंदोलन आगे बढ़ाने पर आज होगा निर्णय, डोटासरा और मील ने की ये मांग

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन, पुलिस ने 5 दिन मांगे: शाम को ही सर्व समाज की ओर से अनीता हत्याकांड को लेकर सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ​ज्ञापन में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और मुआवजा दिलाने की मांग की गई है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी और सीबीआई से जांच करने की मांग की गई है. भाजपा नेता और राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा ने बताया कि शुक्रवार को सर्व समाज का धरना होगा. धरने के बाद जोधपुर बंद का आह्वान किया जाएगा. खांगटा ने बताया कि ज्ञापन देने के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हमसे पांच दिन का समय और मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details