जोधपुर: अनीता चौधरी का शव मिलने के बाद से चल रहे धरने के सातवें दिन आखिरकार सरकार के दूत के रूप में ओसियां के विधायक भैराराम सियोल धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने खुले में धरने पर बैठे जाट समाज के लोगों से बात की. इस दौरान सियोल ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमति का प्रयास किया. साथ ही सीबीआई जांच की मांग की. इसके बाद वीर तेजा मंदिर के बंद कमरे में कुछ लोगों के साथ सियोल ने सरकार के प्रतिनिधियों से बात कर प्रकरण बताया. बातचीत के बाद सियोल ने कहा कि 8 बजे हमारी फिर से बात होगी. इसके बाद ही स्थिति साफ होगी.
उल्लेखनीय है कि गत 27 अक्टूबर को गायब हुई अनिता चौधरी का शव 30 अक्टूबर को गुलामुद्दीन के घर के पीछे से टुकडों में बरामद हुआ था. लेकिन इस दौरान गुलामुद्दीन जोधपुर से भाग गया, जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इसके विरोध में अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. परिजन और समाज के लोग वीर तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं. पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी सह-अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार की गई है. डेढ दर्जन से ज्यादा लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जार ही है. कुछ संदिग्धों को शांति भंग के आरोप में भी गिरफ्तार किया है.