हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना- राजनीति में गुब्बारे बेचना भूपेंद्र हुड्डा का काम, दुष्यंत चौटाला पर भी कसा तंज - Anil Vij on Bhupinder Hooda - ANIL VIJ ON BHUPINDER HOODA

Anil Vij on Bhupinder Hooda: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान पर भी तंज कसा. उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा.

Anil Vij on Bhupinder Hooda
Anil Vij on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 19, 2024, 2:20 PM IST

अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना- राजनीति में गुब्बारे बेचना भूपेंद्र हुड्डा का काम (Etv Bharat)

अंबाला: 16 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर रहे. महेंद्रगढ़ में उन्होंने OBC वर्ग को संबोधित किया. उनके इस कार्यक्रम पर पूर्व सीएम और नेता प्रतिक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने तंज कसा था. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि वोट लेकर SC/OBC को धोखा देना ही भाजपा की फितरत है. भूपेंद्र हुड्डा के इस बयान पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा कि बीजेपी ने कहां धोखा दिया? किसको धोखा दिया? किस तरह का धोखा दिया?

भूपेंद्र हुड्डा पर अनिल विज का निशाना: अनिल विज ने कहा कि राजनीति में गुब्बारे बेचना भूपेंद्र हुड्डा का काम है. वो आते हैं और रंग बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते है. कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब पर अनिल विज ने कहा कि इस यात्रा में कुमारी सैलजा कहीं नजर नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पार्टी कहना शब्दकोश के साथ विश्वासघात है. जैसा हमारे देश में प्रजातंत्र है. वैसा उस पार्टी में कुछ नहीं है.

पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सभी धड़े इकट्ठे होकर सरकार को हासिल करने के लिए और लूट करने के लिए आपस में मिल जाते हैं. उसी तरह से ये इकट्ठे होकर सरकार को लूटना चाहते हैं.

दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना: हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया था कि जेजेपी के कामों का श्रेय बीजेपी ले रही है. इस पर अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार में जेजेपी लगभग चार साल तक साझेदार रही. उसमें हमने जो भी काम किए हैं साथ किए हैं. क्या कैबिनेट के बिना मुख्यमंत्री की अप्रूवल के जेजेपी कुछ कर पाती थी? विज ने कहा कि काम गठबंधन की सरकार ने किए हैं यही नहीं, पिछले दस साल में किए कामों के लिए भाजपा को वोट मांगने का हक है.

लालू प्रसाद यादव पर जानें क्या कहा: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि अगस्त तक मोदी सरकार गिर जाएगी. इस पर अनिल विज ने कहा कि लालू अपना तो बता नहीं सकते कि कब जेल जाएंगे और कब जेल से बाहर आएंगे और दूसरों की भविष्यवाणी करते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस से पूछे 11 सवाल, पूर्व सीएम पर लगाया भेदभाव का आरोप, SYL पर भी दी प्रतिक्रिया - Nayab Saini Questions To Congress

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा को टिकट के लिए सोनिया गांधी की साड़ी का पल्लू पकड़ना पड़ेगा, राहुल गांधी का कुर्ता खींचना पड़ेगा- अजय चौटाला - Ajay Chautala on Bhupinder Hooda

ABOUT THE AUTHOR

...view details