हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बयान पर भड़के अनिल विज, बोले- राहुल गांधी में आज भी अंग्रेजों की आत्मा बसती है - ANIL VIJ ON RAHUL GANDHI

अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी के दिल में आज भी अग्रेजों की आत्मा बसती है.

ANIL VIJ ON RAHUL GANDHI
राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2025, 7:33 PM IST

अंबाला: कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के 'इंडियन स्टेट से लड़ने' वाले बयान को लेकर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस पर हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जिन अंग्रेजों ने हमें इतने साल गुलाम रखा और जिनसे लड़कर हमने आजादी ली, वो राहुल गांधी के अंदर आज भी जिन्दा हैं. कांग्रेस का जन्म भी एक अंग्रेज के द्वारा ही किया गया था. इनके अंदर कहीं न कहीं जोर्ज सोर्स भी बोल रहे है, क्योंकि इंडिया के खिलाफ जो ताकतें लड़ रही है, कांग्रेस उनकी रहनुमाई कर रही है.

हुड्डा के बयान पर किया पलटवार : अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार पोर्टलों मे फंसाकार किसानों को एम.एस.पी और मुआवजे से वंचित रखना चाहती है. विज ने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के लिए अनेक कदम उठा रही है. टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर भी लोगों को काफी लाभ हुआ है. तभी हमारी सरकार लोगों ने बनाई है.

राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज (ETV Bharat)

रोडवेज में काम कर रहे पुलिसकर्मियों पर दिया ये बयान : अनिल विज के परिवहन मंत्री बनते ही उन्होंने ये आदेश दिए थे कि जो भी पुलिसकर्मी रोडवेज में काम कर रहे हैं, उन्हें यहां से हटाया जायेगा. इस पर विज ने कहा कि कुछ शिफ्ट किये जा चुके हैं और बाकियों को भी हटाने की तैयारी है. विज ने कहा कि पुलिस और सिविल अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है. पुलिस को लॉ एन्ड ऑर्डर को मैंटेन करने की ट्रेनिंग दी जाती है. उनके अधिकार भी अलग होते हैं और सिविल ऑफिसर्स के अलग होते हैं. इसीलिए जो जिस काम के लिए तैयार किया गया है, उसे वहीं लगाया जाए तो अच्छा है. इसके लिए हमारा केंद्रीय कार्मिक कार्यालय भी हरियाणा सरकार को कई बार लिख चुका है कि जो जिस कैटेगरी में हैं, उसे वहीं लगाओ.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर रेप केस पर बोले गब्बर, कह डाली ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details