राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग से नाराज ग्रामीणों ने काम रुकवाया, आंदोलन की दी चेतावनी - road construction work - ROAD CONSTRUCTION WORK

बूंदी में 34 किलोमीटर सीसी, डामर सड़क तथा पुलिया निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामाग्री के प्रयोग पर ग्रामीणों ने निर्माण काम रूकवा दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच की मांग की है.

आंदोलन की दी चेतावनी
आंदोलन की दी चेतावनी (फोटो ईटीवी भारत बूंदी)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 9:03 AM IST

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग (वीडियो ईटीवी भारत बूंदी)

बूंदी. एक तरफ प्रदेश की भजनलाल सरकार प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कह रही है. वहीं, दूसरी ओर बूंदी जिले में सरकार की मंशा के विपरीत सीसी सड़क निर्माण कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है. बूंदी जिले में आरएसआरडीसी के तहत नेशनल हाइवे-52 से मांगली, टहला, सहसपुरिया, सलावलिया, विजयगढ़, नेहड़ी होते हुए भीलवाड़ा सीमा तक 32 करोड़ की लागत से 34 किलोमीटर सीसी, डामर सड़क तथा पुलिया निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है.

नेहड़ी गांव के पास सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग लेने व निर्धारित मापदंड के अनुसार काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया. ग्रामीणों का कहना हैं कि कार्यकारी एजेंसी के संबंधित अधिकारी भी निर्माण कार्य का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते संवेदक के कार्मिक भी सड़क में घटिया सामग्री काम में ले रहे हैं.

पढ़ें: अधूरा रह गया है प्रदेश का पहला क्रोकोडाइल व्यू प्वाइंट, बजट के अभाव में अटका जॉगिंग व साइकिल ट्रैक

ग्रामीण सौदान गुर्जर, कालू लाल, भरत गुर्जर ने बताया कि नेहड़ी में सड़क निर्माण चल रहा है जिसके सीसी निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा क्रेशर की डस्ट का उपयोग कर गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के साथ-साथ पांच पुलिया का निर्माण कार्य क्रेशर डस्ट से कर दिया गया. तथा एक जगह नई पुलिया बनाने के बजाय पुरानी पुलिया की ही मरम्मत करके छोड़ दिया गया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी (फोटो ईटीवी भारत बूंदी)

आक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवा दिया सड़क निर्माण :नेहड़ी गांव के पास सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग लेने व निर्धारित मापदंड के अनुसार काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक संबंधित अधिकारी मौके पर खड़े होकर काम नहीं कराएंगे तब तक कार्य शुरू नहीं होने देंगे. जिसके बाद सहायक परियोजना अधिकारी सुरेंद्र गुर्जर नेहड़ी पहुंचे और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई. जिसमें एमसेंड, गिट्टी की मोटाई आदि की जांच की, लेकिन ग्रामीण इनकी जांच से संतुष्ट नहीं हुए.

क्रेशर डस्ट से बनाई जा रही सीसी सड़क (फोटो ईटीवी भारत बूंदी)

सीसी सड़क निर्माण जांच में पाया था घटिया : विजयगढ़ गांव के ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. ज्ञापन में बताया कि सीसी सड़क की शिकायत संवेदक व एईएन से की थी. जिस पर सहायक अभियंता द्वारा जांच करवाई तो निर्माण घटिया होना पाया गया. जिस पर सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया था कि सही तरीके से निर्माण कार्य होगा. जो घटिया निर्माण हुआ, उसको भी सही करवाया जाएगा. लेकिन, संवेदक द्वारा फिर से उसी तरीके से घटिया तरीके से निर्माण कार्य चालू कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सहायक अभियंता से दुबारा शिकायत करने पर उन्होंने बोला कि यह निर्माण कार्य ऐसे ही चलेगा. इस पर ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.

"निर्माण कार्य में मिनिरल्स सेंड व नेचुरल सेंड़ का उपयोग हो रहा है क्रेशर डस्ट का उपयोग नहीं किया जा रहा है। हमारे द्वारा समय-समय पर सड़क निर्माण कार्य को जांचा जा रहा है। फिर भी ग्रामीणों की शिकायत है तो जांच करवायेंगे कार्य गुणवत्तापूर्ण ही करवाया जाएगा"- सुरेंद्र गुर्जर , सहायक परियोजना अधिकारी, आरएसआरडीसी

"मैं खुद मौका देख कर आया हूँ। कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा हैं। केवल एक व्यक्ति को पूरे कार्य से शिकायत हैं। अगर कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने और जांच में कमी पाई जाने पर भुगतान नहीं किया जाएगा " -खेमचंद मीणा ,परियोजना अधिकारी, आरएसआरडीसी कोटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details