बिलासपुर :छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ ने शुक्रवार को रैली निकाली. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कलेक्ट्रोरेट का घेराव किया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की. इस प्रदर्शन में जिले भर से आईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने हिस्सा लिया. आंगनबाड़ी सहायिका संघ के मुताबिक उनकी 6 सूत्रीय मांगें हैं. जिसमें वेतन बढ़ाने, पेंशन ग्रेज्यूटी, कार्यकर्ता को सुपरवाइजर और सहायिका को कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति के साथ आकस्मिक मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग है.
केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछली सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी मांगें पूरी की जाएगी. वादा भी पूरा हुआ. लेकिन अब आंगनबाड़ी संघ केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. जिसमें केंद्र सरकार के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की गई है.इसलिए केंद्र सरकार से मांगें मनवाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मुताबिक वो लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही. इसलिए कलेक्टर के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के नाम मांग पत्र सौंपा गया है.