मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:खड़गवां विकासखंड के ग्राम धवलपुर में पिछले दिनों किसान इंद्रपाल मरकाम अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. इसी दौरान उसे एक हिंदू देवी देवता की प्राचीन दो मूर्तियां मिली. गांव में चर्चा फैली. मूर्तियों को जमीन से निकालकर सुरक्षित सरपंच और उपसरपंच की देखकर में रखा गया है.
जुताई के दौरान किसान को मिला खजाना, 16वीं सदी में कोरिया रियासत के राजा का था किला - Ancient Statues Found - ANCIENT STATUES FOUND
Ancient Statues Found मानसून आते ही खेतों में जुताई बुवाई का काम शुरू हो गया है. एमसीबी में बारिश के बाद किसान खेत जोतने का काम शुरू कर चुके हैं. खड़गवां विकासखंड के धवलपुर गांव में एक किसान को जुताई के दौरान कुछ ऐसी चीज हाथ लगी कि किसान के होश उड़ गए. Manendragarh Chirmiri Bharatpur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 5, 2024, 7:31 AM IST
|Updated : Aug 6, 2024, 6:45 AM IST
एमसीबी में प्राचीन मूर्तियां मिली: एमसीबी के पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया "जो मूर्ति मिली है वो उमामहेश्वर की प्रतिमा है. जो 11वीं व 12वीं सदी की हो सकती है. कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया है. इसे जल्द देखकर अस्थाई जिला संग्रहालय में सुरक्षित रखवा लिया जाएगा. "
कोरिया रियासत के राजा धौरेल शाह का था पुराना किला: मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर लेदरी, छिपछिपी होकर धवलपुर पहुंचा जाता है. कहा जाता है कि यहां कोरिया रियासत के राजा धौरेल शाह का एक पुराना किला था. 16वीं सदी में कोरिया रियासत के राजा यहां राज किया करते थे. इस महल के भग्नावेश आज भी जीणशीर्ण अवस्था में जगह जगह पड़े हुए हैं. इन भग्नाशेष व स्तंभों को देखकर ऐसा लगता है कि प्राचीन काल में इस घने वनांचल क्षेत्र में पत्थरों से किस प्रकार गढ़ी और किला बनाया गया होगा. इन पत्थरों में जो चित्र उकेरे गये हैं वह हमारे प्राचीन स्थापत्य कला के साथ मूर्ति कला की उत्कृष्टता को भी दर्शाते हैं. इस किला के पास धौरेल राजा का कुआं भी स्थित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सालभर इस कुएं में पानी रहता है.