जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले की बदलापुर नगर पंचायत के अंतर्गत सरोखनपुर में स्थित राम जानकी तिराहे पर बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में स्थापित प्रतिमा को सोमवार की रात अराजक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर भाजपा सहित स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा टूटने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. नगर पंचायत द्वारा पार्क में लगाई गईं स्ट्रीट लाइट और आरो प्लांट भी चोरी हो गया था.
प्रतिमा टूटने की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह, बदलापुर के थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा पुलिस टीम के साथ पहुंचे. भाजपा के संस्थापक कहे जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के टूटने से कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्यक्त है.