राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा की श्यालावास जेल फिर सुर्खियों में, कैदियों ने की जेल कर्मचारियों से मारपीट, चाय को लेकर हुआ विवाद - central jail dausa

दौसा की श्यालावास केन्द्रीय जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार यहां बंद आनंदपाल और लादेन गैंग के गुर्गों ने लांगरी और जेल प्रहरियों के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है, हालांकि जेल के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

central jail dausa
जेल कर्मचारियों से मारपीट, चाय को लेकर हुआ विवाद (Photo ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 11:23 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 11:49 AM IST

दौसा:जिले के श्यालावास स्थित केंद्रीय कारागार में आनंदपाल और लादेन गैंग के गुर्गों ने गुरुवार सुबह चाय की बात को लेकर लांगरी और जेल प्रहरियों के साथ मारपीट कर दी. जेल प्रशासन इस घटनाक्रम से इनकार कर रहा है, जबकि पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. घटना के बाद एक बार फिर जिले की श्यालावास जेल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पापड़दा थाना प्रभारी मालीराम ने बताया कि कैदियों और लांगरियों के बीच गुरुवार सुबह साढ़े 7 बजे चाय की बात को लेकर विवाद पैदा हो था. इसे मौके पर ही सुलझा दिया गया. किसी के चोट आने से जैसी कोई बात जेल प्रशासन ने नहीं बताई है.

पढ़ें: खुलाबंदी शिविर से फरार होकर गज्जा बन गया था गजानंद महाराज, साधु बनकर काट रहा था फरारी, पुलिस ने दबोचा

मामला दर्ज कराने से किया इंकार: पापड़दा थाना प्रभारी मालीराम ने बताया कि जेल प्रशासन ने बताया था कि चाय लेते समय आनंदपाल और लादेन गैंग के गुर्गों की लांगरी के साथ कहासुनी हुई है. ऐसे में विवाद को मौके पर ही सुलझा दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि वे मामले की जानकारी के लिए गुरुवार शाम को जेल में गए थे. उस समय जेल प्रशासन से मामला दर्ज कराने की बात भी कही थी. लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया. श्यालावास जेल का अधिकारी इस मामले पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से कतरा रहा है.

कुछ दिन पहले भी कैदियों ने जेल प्रहरी का काटा था कान:थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले भी किसी बात को लेकर जेल में बंद कैदियों का जेल प्रहरी से विवाद हो गया था. इस दौरान कैदियों ने जेल प्रहरी का किसी धारदार हथियार से कान काट दिया था. इस संबंध में पापड़दा थाने में मामला भी दर्ज है. इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अजमेर केंद्रीय कारागार में दो कैदियों ने हेड कांस्टेबल पर किया जानलेवा हमला, हालात गंभीर

सीएम भजनलाल को भी इसी जेल से मिली थी धमकी:दरअसल, 28 जुलाई की मध्यरात्रि भी जिले की श्यालावास जेल में बंद दार्जिलिंग निवासी दुष्कर्म के कैदी नीमो ने कंट्रोल रूम पर फोन कर प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले की जांच के लिए जब लालसोट के तत्कालीन एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल श्यालावास जेल में पहुंचे तो उन्हें वहां करीब 1 दर्जन मोबाइल फोन मिले थे.

Last Updated : Aug 30, 2024, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details