जैसलमेर/अजमेर : पूरे देश में क्रिसमस की धूम है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बुधवार रात को क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. जैसलमेर में क्रिसमस मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. वहीं, अजमेर में भी चर्चों में विशेष सजावट की गई है.
होटल को विशेष तरीके से सजाया : जैसलमेर में सैलानी इस बार काफी संख्या में सेलिब्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं. जैसलमेर के एक बड़े होटल में लाइव आर्केस्ट्रा के साथ गेस्ट को बेहतरीन फूड परोसे गए. साथ ही लाइव किचन की भी व्यवस्था की गई. होटल में लाइव आर्केस्ट्रा में अपने परिवार के साथ मस्ती कर रहे सैलानियों का कहना है कि जैसलमेर उन्हें बहुत पसंद है और वे यहां बार बार आना चाहेंगे. सैलानियों का कहना है कि यहां वे बहुत एंजॉय कर रहे हैं और बहुत ही बेहतरीन तरीके से खाना, वेल्कम आदि किया जाता है जो उनको हमेशा याद रहेगा.
पढ़ें. क्रिसमस से पहले सजे जयपुर के चर्च, प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियां भी सजाई
लाइव आर्केस्ट्रा के साथ झूमे सैलानी : जैसलमेर की सितारा होटल मेरियट में देर रात तक पार्टी की धूम रही. लाइव आर्केस्ट्रा के साथ लोगों ने जमकर डांस किया और पार्टी को एंजॉय किया. इस दौरान कई तरीके के देसी और विदेशी व्यंजन बनाए गए और लोगों ने इसका जमकर आनंद लिया. लाइव आर्केस्ट्रा के साथ राजस्थानी फूड और राजस्थानी डांस स्पेशल रहा. इसके साथ ही सैलानियों को यहां के लोक कलाकारों को भी सुनने का मौका मिल रहा है. क्रिसमस ईव से लेकर 31 दिसंबर की देर रात जैसलमेर में सेलिब्रेशन जारी रहेगा.
सैलानी अपने साथ लेकर जाएं अच्छी यादें : जैसलमेर मैरियट होटल के मार्केटिंग मैनेजर सुचिर जिंदल ने बताया कि होटल में करीब एक सप्ताह से क्रिसमस को लेकर स्पेशल मैन्यू बनाने के प्रयास किए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि क्रिसमस ईव से लेकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक के लिए होटल में सभी तैयारियां कर ली गई हैं. खासकर सैलानियों के लिए राजस्थानी फूड्स भी परोसे जाएंगे. कोई भी सैलानी जैसलमेर आकर राजस्थानी फूड के साथ ही इंटरनेशनल फूड को एंजॉय करना चाहता है तो उसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. सभी का प्रयास है कि जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानी अपने साथ जैसलमेर की खूबसूरत यादें लेकर जाए और आने वाले साल में फिर से लौटकर आए.
जैसलमेर में क्रिसमस सेलिब्रेट कर अच्छा लगा : दिल्ली से आई एक महिला सैलानी मानवी बंसल ने बताया कि जैसलमेर में क्रिसमस सेलिब्रेट कर बहुत अच्छा लगा. अब तक क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन सिर्फ दिल्ली में देखा और किया है, लेकिन इस बार जैसलमेर में क्रिसमस को लेकर इतना क्रेज देखकर बहुत अच्छा लगा. उदयपुर से आई एक सैलानी ने जैसलमेर की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि जैसलमेर को स्वर्णनगरी कहा जाता है, लेकिन यहां आकर देखा तो सच में महसूस हुआ जैसलमेर वाकई सोने सी चमकती हुई नगरी है. स्वर्णनगरी में पहली बार क्रिसमस सेलिब्रेशन कर उन्होंने काफी इंजॉय किया.
अजमेर के प्राचीन चर्चों में विशेष साज-सजावट : अजमेर के विभिन्न प्राचीन खूबसूरत चर्चों में मिड नाइट सर्विस में लोग जुटे और आराधना की. रात 12 बजते ही मसीह समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर क्रिसमस की बधाई दी. प्राचीन चर्चों पर की गई रोशनी खास आकर्षण का केंद्र रही. अजमेर में एक दर्जन से भी अधिक प्राचीन चर्च हैं जो अपनी खूबसूरती से आज भी लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं. अजमेर शहर के करीब एक दर्जन से अधिक प्राचीन चर्चों में आज प्रार्थना सभाएं होंगी. नए कपड़े पहनकर परिवार के साथ मसीह समाज के लोग चर्च में होने वाली प्रार्थना सभा में जुटेंगे. साथ ही आराधना करने के बाद मसीह समाज के लोग एक दूसरे के घर जाकर क्रिसमस की खुशियां मनाएंगे.
धौलपुर में भी उत्साह : प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन एवं क्रिसमस का पर्व जिले भर के चर्चों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले के सेंट पीटर्स चर्च, सेंट थॉमस चर्च और गुड शेफर्ड चर्च सहित अन्य प्रमुख चर्चों में मंगलवार रात से ही क्रिसमस की तैयारियां पूरी कर ली गई थी. चर्च परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और झांकियों से सजाया गया. रात को हुई कैरोल गायन सभा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. बच्चों और युवाओं ने प्रभु यीशु के जन्म की गाथा गीतों के माध्यम से प्रस्तुत की. चर्चों के भीतर प्रभु यीशु की जन्मस्थली की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. श्रद्धालुओं ने रात बारह बजे चर्च में प्रार्थना करते हुए प्रभु यीशु के जन्म का स्वागत किया. इसके बाद मोमबत्तियां जलाकर शांति और समृद्धि की कामना की गई.