सिरोही: जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र की चैकपोस्ट पुलिया पर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे में ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया.
रीको थाने के हैड कांस्टेबल किशन रावत ने बताया कि टुंका डेरना के निवासी गुजरात के अमीरगढ़ में सामाजिक कार्यक्रम से ऑटो में सवार होकर अपने घर टुंका डेरना जा रहे थे. तभी चैकपोस्ट पर नेशनल हाइवे की पुलिया पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे ऑटो पलट गया. घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. ऑटो में सवार लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही अज्ञात वाहन आंखों से ओझल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल लोगों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया.