राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा मुख्यालय में लगी प्रदर्शनी, सीएम बोले- मोदी के विजन के साथ विकसित राजस्थान बनाएंगे - Exhibition in BJP headquarter - EXHIBITION IN BJP HEADQUARTER

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा मुख्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया.

भाजपा मुख्यालय में प्रदर्शनी
भाजपा मुख्यालय में प्रदर्शनी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 3:30 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर आज देश भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रदेश भाजपा की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके साथ ही स्वच्छता अभियान पखवाड़ा भी शुरू किया गया है. वहीं, भाजपा मुख्यालय पर पीएम मोदी की जीवनी और उनके शासनकाल में किए गए विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया. प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि पीएम मोदी का 2047 का भारत विकसित का जो संकल्प है, निश्चित रूप से पूरा होगा. हमारी सरकार राजस्थान को विकसित बनाने के लिए काम कर रही है.

विकसित राजस्थान बनाना है :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में मोदी ऐसे नेता हैं जो दुनिया के प्रसिद्ध नेताओं में शामिल हैं. मोदी और भारतीय जनता पार्टी ना केवल राजनीति करती है, बल्कि सामाजिक सरोकारों के कामों को भी आगे बढ़ाती है. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाती है. सुबह से उनके जन्मदिन के मौके पर पूरे राजस्थान में कार्यक्रम चल रहे हैं. सुबह जयपुर में स्वच्छता अभियान से लेकर पार्टी की सदस्यता, तुलसी वितरण और मोदी के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के बर्थ डे पर मुख्यमंत्री ने 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े' का किया आगाज - BJP Campaign On PM Birthday

ऐसे व्यक्ति सदियों में जन्म लेते हैं :सीएम ने बताया कि पीएम मोदी के जीवन का पूरा चित्रण और उनके द्वारा समाज देश और राष्ट्र के लिए समर्पित होकर जिस तरीके से काम किया है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से सारी बातों को दर्शाया गया है. सीएम ने कहा कि ऐसे व्यक्ति सदियों में जन्म लेते हैं, जिन्होंने हर पल राष्ट्र के लिए और इस देश के विकास के लिए लगाया है. पीएम मोदी का 2047 का भारत विकसित का जो उनका संकल्प है, निश्चित रूप पूरा होगा. पीएम युवा, महिला, किसान और मजदूर को ध्यान में रखकर काम करते हैं. मोदी के नेतृत्व में भारत और राजस्थान विकसित होगा. उन्होंने कहा कि 10,000 करोड़ से अधिक शिलान्यास और उद्धघाटन होने वाले हैं. 8000 से अधिक नौजवानों को रोजगार देने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details