जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर आज देश भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रदेश भाजपा की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके साथ ही स्वच्छता अभियान पखवाड़ा भी शुरू किया गया है. वहीं, भाजपा मुख्यालय पर पीएम मोदी की जीवनी और उनके शासनकाल में किए गए विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया. प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि पीएम मोदी का 2047 का भारत विकसित का जो संकल्प है, निश्चित रूप से पूरा होगा. हमारी सरकार राजस्थान को विकसित बनाने के लिए काम कर रही है.
विकसित राजस्थान बनाना है :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में मोदी ऐसे नेता हैं जो दुनिया के प्रसिद्ध नेताओं में शामिल हैं. मोदी और भारतीय जनता पार्टी ना केवल राजनीति करती है, बल्कि सामाजिक सरोकारों के कामों को भी आगे बढ़ाती है. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाती है. सुबह से उनके जन्मदिन के मौके पर पूरे राजस्थान में कार्यक्रम चल रहे हैं. सुबह जयपुर में स्वच्छता अभियान से लेकर पार्टी की सदस्यता, तुलसी वितरण और मोदी के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है.