अलीगढ़ :जिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में होली खेलने का मामला तूल पकड़ रहा है. एएमयू के 10 छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद देर रात छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला और एएमयू के इंट्री गेट को बंदकर दिया. छात्रों की मांग है कि छात्रों पर दर्ज किये गए मुकदमे वापस लिए जाएं. इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने प्राॅक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज :दरअसल, एएमयू में होली खेल रहे छात्रों से मारपीट मामले में छात्र नामजद छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं. देर रात एएमयू छात्रों ने कैंपस के दोनों गेट बाबे सैयद गेट और सेंचुरियन गेट को बंद कर दिया. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि एएमयू छात्रों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, एएमयू प्रशासन छात्रों को समझाने में जुटा रहा. कैंपस के बाहर भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई है. गुरुवार को एएमयू कैंपस में होली खेलने पर मारपीट मामले में शाम को थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी कैंपस में छात्रों को हुई तो वह इसका विरोध करने के लिए एकत्र हो गए. देर रात छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट और सेंचुरिन गेट बंदकर प्रदर्शन किया.
छात्रों ने लगाए यह आरोप : एएमयू छात्र मोहम्मद फहद का कहना है कि जो लड़के होली खेलने पहुंचे थे, क्या उनके पास परमिशन थी? अगर उनके पास परमिशन थी तो प्राॅक्टर टीम ने उसको सर्कुलेट क्यों नहीं किया? मोहम्मद फहद ने कहा कि एएमयू में गंगा-जमुनी तहजीब के तहत होली का कार्यक्रम होता है. मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि लोकसभा चुनाव करीब है और इसको प्रोपेगेंडा बनाकर हाइलाइट किया जा रहा है. एएमयू छात्रनेता जानिब हसन ने बताया कि होली पर प्रोपेगेंडा इलेक्शन को लेकर किया जा रहा है. एक व्यक्ति चाहता है कि इस तरह का प्रोपेगेंडा कर लोकसभा का टिकट मिल जाएगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को हमेशा टारगेट करने का एजेंडा रहता है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए बाबे सैय्यद गेट और सेंचुरियन गेट बंद किया है. जानिब हसन ने कहा कि एक तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है, तो दूसरी तरफ से भी एफआईआर दर्ज की जाए नहीं तो यह छात्रों के साथ भेदभाव माना जाएगा.