राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान की धरती को सूर्य ताप से बचाने के लिए 8 अगस्त को मनाया जाएगा अमृत पर्यावरण महोत्सव, लगाए जाएंगे करोड़ों पौधे - Amrit Paryavaran Mahotsav - AMRIT PARYAVARAN MAHOTSAV

Amrit Paryavaran Mahotsav, राजस्थान की धरती को सूर्य की तपिश से बचाने के लिए अब आगामी 8 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रदेश में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा. वहीं, इस अभियान को अमृत पर्यावरण महोत्सव नाम दिया गया है.

Amrit Paryavaran Mahotsav
8 अगस्त को मनाया जाएगा अमृत पर्यावरण महोत्सव (ETV BHARAT GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 10:29 PM IST

जयपुर.राजस्थान तप रहा है. ऐसे में अब राजस्थान की धरती को इस तपन से बचाने के लिए प्रकृति का सबसे अनमोल खजाना पेड़-पौधे लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश में वृक्षारोपण का सघन अभियान चलाते हुए 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया जाएगा. इसके तहत एक साथ एक ही दिन में करोड़ों पौधे लगाए जाएंगे.

साल दर साल गर्मी की भीषणता बढ़ती जा रही है. तापमान में बढ़ोतरी का मुख्य कारण वृक्षों की कमी होना बताया जा रहा है. एक अनुमान के मुताबित वर्तमान में सर्वाधिक तापमान वाले विश्व के 15 शहरों में से 7 शहर अकेले राजस्थान से है. ये किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है और यदि इस बढ़ते तापमान को रोकना है तो ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना होगा. ऐसे में राजस्थान में 8 अगस्त, 2024 को अमृत पर्यावरण महोत्सव के रूप में मनाते हुए प्रदेशभर में एक साथ एक ही दिन करोंड़ों पौधे लगाए जाएंगे. इस अभियान से प्रदेशवासियों और नागरिकों का जुड़ाव बने इसके लिए 'एक पेड़ देश के नाम' जनान्दोलन का नारा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में लगा पारे का अर्धशतक, 50 डिग्री दर्ज - Nautapa 2024

पर्यावरणविदों ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में वर्तमान में मात्र 4.87 प्रतिशत ही जमीन पर वृक्षारोपण हो रखा है. ऐसे में राजस्थान प्रदेश में सघन वृक्षारोपण की बहुत जरूरत है, ताकि मरुधरा की पहचान वाली वीर भूमि राजस्थान को हरी-भरी वसुंधरा में परिवर्तित किया जा सके. उन्होंने बताया कि अभियान में व्यापक जनसहभागिता बने इसके लिए सेलिब्रिटिज, ब्रॉन्ड एम्बेसडर्स, धर्मगुरूओं, सोशल मीडिया, समाज सेवकों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा, ताकि अभियान की पहुंच जन-जन तक हो सके.

इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और संघ प्रचारक गोपाल आर्य के अलावा राजस्थान स्काउट गाइड स्कूल के चेयरमैन निरंजन आर्य, सेवानिवृत आईएएस केके खंडेलवाल सहित कई पर्यावरणविद्, पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details