छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव और डोंगरगढ़ स्टेशन के रेलवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास, पीएम मोदी वर्चुअली हुए शामिल - राजनांदगांव रेलवे स्टेशन

Amrit Bharat Station Yojna पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतीसगढ़ में 2700 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है. इसके तहत 21 स्टेशनों का शिलान्यास और 83 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास किया गया है. इन 21 स्टेशनों में राजनांदगांव और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं.

Amrit Bharat Station Yojna
राजनांदगांव के रेलवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 3:56 PM IST

राजनांदगांव के रेलवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास

राजनांदगांव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को 2700 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट की सौगात दी है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतीसगढ़ में रेलवे की बुनियादी ढांचा से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इन रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इसमें राजनांदगांव और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है.

दोनों रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास: अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत राजनांदगांव रेलवे स्टेशन और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है. यहां 13.97 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास, हाई मास्क लाइट, नई साज सज्जा, वृहद पार्किंग व्यवस्था, दो अंडर पास सहित अन्य विकास के कार्य शामिल हैं.

कार्यक्रम में राजनांदगांव सांसद रहे मौजूद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से पुनर्विकास और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में वर्चुअल माध्यम से देशभर के पुनर्विकास प्रजेक्ट का शिलान्यास किया गया. राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, रेलवे के अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिकों मौजूद रहे.

दरअसल, पूरे देश में आज एक साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. राजनांदगांव और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन को भी इस योजना में शामिल किया गया है. इन दोनों रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतीसगढ़ में 2700 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
पीएम मोदी ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के पहले माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का किया शुभारंभ
पीएम मोदी 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details