रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए राजधानी का जगन्नाथ मैदान सज धजकर तैयार हो गया है. शनिवार 20 जुलाई को दिन के 2.30 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री झारखंड बीजेपी के विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शुक्रवार देर शाम तक बैठक करते दिखे इस मौके पर संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद थे.
बाबूलाल मरांडी ने अमित शाह के दौरे को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री का मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन मिलना अपने आप में बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि अमित शाह के मार्गदर्शन से भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी और मजबूत राजनीतिक दल बनी है. ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर उनका मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा.
दिन के 10.30 बजे से शुरू हो जाएगी बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति बैठक
बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित कर समिति की बैठक दिन के 10:30 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में पार्टी के 513 मंडल जिला और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में करीब 25000 पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल पर राज्यभर से पहुंचने वाले भाजपा पदाधिकारी को सर्वप्रथम पार्टी द्वारा बनाए गए निबंधन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर 29 काउंटर बनाए गए हैं.