झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह का रांची दौरा: सज धजकर तैयार हुआ जगन्नाथ मैदान, बीजेपी विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे शाह - Amit Shah Ranchi visit

Amit Shah Ranchi visit. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को रांची पहुंच रहे हैं. उनके आने से पहले रांची के जगन्नाथ मैदान तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.

AMIT SHAH RANCHI VISIT
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 9:17 PM IST

रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए राजधानी का जगन्नाथ मैदान सज धजकर तैयार हो गया है. शनिवार 20 जुलाई को दिन के 2.30 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री झारखंड बीजेपी के विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शुक्रवार देर शाम तक बैठक करते दिखे इस मौके पर संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद थे.

मीडिया से बात करते बाबूलाल मरांडी (ईटीवी भारत)

बाबूलाल मरांडी ने अमित शाह के दौरे को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री का मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन मिलना अपने आप में बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि अमित शाह के मार्गदर्शन से भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी और मजबूत राजनीतिक दल बनी है. ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर उनका मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा.

दिन के 10.30 बजे से शुरू हो जाएगी बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति बैठक

बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित कर समिति की बैठक दिन के 10:30 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में पार्टी के 513 मंडल जिला और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में करीब 25000 पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल पर राज्यभर से पहुंचने वाले भाजपा पदाधिकारी को सर्वप्रथम पार्टी द्वारा बनाए गए निबंधन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर 29 काउंटर बनाए गए हैं.

विस्तृत कार्य समिति की बैठक में भाग लेने आने वाले लोगों के लिए करीब तीस हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. मुख्य मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा केंद्रीय मंत्री, अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ मौजूद रहेंगे. दो सत्रों में आहूत इस बैठक में समापन समारोह अमित शाह के संबोधन से होगा जिसमें विधानसभा चुनाव जीतने के लिए वे पार्टी पदाधिकारी को टिप्स देंगे.

ये भी पढ़ें:

अमित शाह के दौरे से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने फोड़ा बम, एक तस्वीर जारी कर केंद्रीय गृहमंत्री से पार्टी कर रही सवाल! - Amit Shah Jharkhand visit

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को आएंगे रांची, राजनीतिक दृष्टि से बेहद खास है ये दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम - Amit Shah Ranchi visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details