भिवानी :हरियाणा के भिवानी के लोहारू में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने अग्निवीर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और अग्निवीरों के लिए एक बड़ी गारंटी का ऐलान कर दिया.
अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान :लोहारू की रैली में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. अफवाह फैला रहे हैं. जब मैंने यहां के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से पूछा कि भारत सरकार के गृह विभाग ने देश भर की पुलिस में अग्निवीरों को 20% रिजर्वेशन दे डाला है, ऐसे में आप अलग से क्या करने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि हरियाणा के जितने भी अग्निवीर हैं, उन सभी को हरियाणा में सरकारी नौकरी दी जाएगी.
अमित शाह ने दी गारंटी :अमित शाह ने कहा कि वे हरियाणा के युवाओं से कहना चाहते हैं कि हुड्डा एंड कंपनी अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीर का बाद में क्या होगा. मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि हरियाणा के एक भी अग्निवीर को अगर वापस आना पड़ता है, तो वो नौकरी के बगैर नहीं रहेगा. वे इसकी गारंटी देते हैं कि अगर हरियाणा का कोई अग्निवीर सेना से वापस आएगा तो उसे हरियाणा में नौकरी जरूर दी जाएगी. इसकी जिम्मेदारी बीजेपी की है.
"पहले बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी नहीं मिलती थी" : अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार के राज में पहले बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी युवाओं को नहीं मिला करती थी लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद अब हालात बदले हैं और बिना खर्ची और पर्ची के युवाओं को राज्य में नौकरी दी जा रही है.