ETV Bharat / state

"कांग्रेस में अब कुछ नहीं रहा, केजरीवाल ने झूठ कांग्रेस से ही सीखा है", सीएम नायब सैनी का कटाक्ष - CM NAYAB SAINI IN KURUKSHETRA

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी को समाज विज्ञान संकाय के डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से नवाजा गया.

CM Nayab Saini in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2025, 6:31 PM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में आज सीएम नायब सैनी ने शिरकत की. इस दौरान अनेक युवाओं को सीएम सैनी ने डिग्री बांटी. साथ ही, समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी को समाज विज्ञान संकाय के डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डि.लिट) की मानद उपाधि से नवाजा गया. इस दौरान सीएम सैनी ने लगातार नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने, स्थानीय निकाय चुनाव आदि विषयों पर अपने विचार रखें और केजरीवाल व राहुल गांधी पर तिखा हमला किया.

"कांग्रेस में अब कुछ नहीं रहा" : करनाल के बड़े नेताओं का भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में कुछ नहीं रहा है, इसलिए लोग भारतीय जनता पार्टी की तरफ रुख कर रहे हैं. जो लोग भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं, उन सभी का पार्टी में स्वागत है.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री (Etv Bharat)

दिल्ली में झूठ का पर्दाफाश : 2 मार्च को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि कल नामांकन का अंतिम दिन था. आज सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. नगर पालिका और निगम के सभी पदों के प्रत्याशियों बैठक बुलाई गई है. दिल्ली में भी जल्द भाजपा का शपथ ग्रहण समारोह होगा. दिल्ली के लोग साधुवाद हैं कि मोदी जी की नीतियों का स्वीकार किया. दिल्ली की जनता ने झूठ का पर्दाफाश कर दिया है.

CM Nayab Saini in Kurukshetra
मुख्यमंत्री नायब सैनी को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि (ETV Bharat)

"केजरीवाल ने झूठ कांग्रेस से सीखा" : राहुल गांधी के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका से हरियाणावासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है, हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगार है, इस पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ट्वीट मास्टर है. उन्हें धरातल के बारे में कुछ नहीं पता. जिस प्रकार का कांग्रेस के अंदर दृश्य है, कांग्रेस केवल खाली बातें करती है. केजरीवाल ने कितना झूठ बोला, वो भी उसने कांग्रेस से ही सीखा है. अब जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया. इनसे काम कुछ होता नहीं, बस खाली बात करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव: राजनीतिक विशेषज्ञ ने बताया गणित, बोले- 'कांग्रेस गुटबाजी बीजेपी को दिला सकती है जीत'

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में आज सीएम नायब सैनी ने शिरकत की. इस दौरान अनेक युवाओं को सीएम सैनी ने डिग्री बांटी. साथ ही, समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी को समाज विज्ञान संकाय के डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डि.लिट) की मानद उपाधि से नवाजा गया. इस दौरान सीएम सैनी ने लगातार नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने, स्थानीय निकाय चुनाव आदि विषयों पर अपने विचार रखें और केजरीवाल व राहुल गांधी पर तिखा हमला किया.

"कांग्रेस में अब कुछ नहीं रहा" : करनाल के बड़े नेताओं का भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में कुछ नहीं रहा है, इसलिए लोग भारतीय जनता पार्टी की तरफ रुख कर रहे हैं. जो लोग भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं, उन सभी का पार्टी में स्वागत है.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री (Etv Bharat)

दिल्ली में झूठ का पर्दाफाश : 2 मार्च को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि कल नामांकन का अंतिम दिन था. आज सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. नगर पालिका और निगम के सभी पदों के प्रत्याशियों बैठक बुलाई गई है. दिल्ली में भी जल्द भाजपा का शपथ ग्रहण समारोह होगा. दिल्ली के लोग साधुवाद हैं कि मोदी जी की नीतियों का स्वीकार किया. दिल्ली की जनता ने झूठ का पर्दाफाश कर दिया है.

CM Nayab Saini in Kurukshetra
मुख्यमंत्री नायब सैनी को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि (ETV Bharat)

"केजरीवाल ने झूठ कांग्रेस से सीखा" : राहुल गांधी के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका से हरियाणावासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है, हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगार है, इस पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ट्वीट मास्टर है. उन्हें धरातल के बारे में कुछ नहीं पता. जिस प्रकार का कांग्रेस के अंदर दृश्य है, कांग्रेस केवल खाली बातें करती है. केजरीवाल ने कितना झूठ बोला, वो भी उसने कांग्रेस से ही सीखा है. अब जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया. इनसे काम कुछ होता नहीं, बस खाली बात करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव: राजनीतिक विशेषज्ञ ने बताया गणित, बोले- 'कांग्रेस गुटबाजी बीजेपी को दिला सकती है जीत'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.