छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित शाह ने रायपुर में NCB ऑफिस का किया उद्घाटन, नारकोटिक्स विभाग के साथ बैठक शुरू - AMIT SHAH Chhattisgarh Visit - AMIT SHAH CHHATTISGARH VISIT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रायपुर में एनसीबी कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री सहकारिता विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे.

AMIT SHAH INAUGURATES NCB OFFICE
अमित शाह ने रायपुर NCB ऑफिस का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 2:25 PM IST

अमित शाह ने NCB ऑफिस का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

रायपुर :केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा का आज तीसरा दिन है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह NCB रायपुर ऑफिस के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर के रीजनल कार्यालय का उद्घाटन किया.

रायपुर में एनसीबी कार्यालय का किया उद्घाटन : नवा रायपुर अटल नगर स्थित केंद्रीय सचिवालय भवन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर का आंचलिक दफ्तर का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रायपुर के एनसीबी कार्यालय पहुंचकर इस नए रीजनल ऑफिस का उद्घाटन किया. उद्गाटन कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद हैं.

सहकारिता विस्तार से संबंधित बैठक में होंगे शामिल : इस समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री मेफेयर होटल रायपुर में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 03:00 बजे नवा रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक पेड़ मां के नाम के तहत "Peepal for People" कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. अपने सारे कार्यक्रम खत्म कर केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 3:50 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का तीसरा दिन, NCB ब्रांच ऑफिस का करेंगे उद्घाटन, जानिए आज के कार्यक्रम - Amit Shah Chhattisgarh Visit
वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अंतिम चरण में लड़ाई, मार्च 2026 तक देश को पूर्णतया नक्सल समस्या से मुक्त कर पाएंगे: अमित शाह - Union Home Minister Amit Shah
आर्टिकल 370 हमारे संविधान में से नष्ट हो चुकी है, भविष्य में इसका कोई स्थान नहीं : अमित शाह - DHARA 370 DELETED SAYS AMIT SHAH
Last Updated : Aug 25, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details