झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: अमित शाह ने कहा- हेमंत बाबू की उल्टी गिनती शुरू, सभी भ्रष्टाचारी होंगे जेल के अंदर - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

दुमका में गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

amit-shah-election-campaign-dumka
अमित शाह का स्वागत करते स्थानीय बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Nov 17, 2024, 8:17 AM IST

दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आज दुमका के गांधी मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर भी कटाक्ष किया. अमित शाह ने कार्यक्रम में आए लोगों से यह आह्वान किया कि आप भाजपा की सरकार बनाइए, झारखंड का तेजी से विकास किया जाएगा और आपके हित में काफी कार्य किए जाएंगे. उन्होंने दुमका से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन, जामा से सुरेश मुर्मू, शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन और जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर के पक्ष में मतदान की अपील की है.

हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू, वे जा रहे हैं

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में यह दावा किया कि हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. वे जाने वाले हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इन घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की जनसंख्या कम हुई है. वे यहां आकर आदिवासी महिलाओं को अपनी दूसरी, तीसरी पत्नी बनाते हैं. उनके साथ अन्याय होता है. अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन को घुसपैठियों में वोट बैंक दिखाई देता है. आगामी 23 नवंबर के बाद जब भाजपा की सरकार झारखंड में बनेगी तो घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा.

सभा को संबोधित करते हुए गृह मंंत्री अमित शाह (ईटीवी भारत)

अमित शाह ने कहा कि हाईकोर्ट ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में राज्य सरकार से दिशा निर्देश मांगा था पर हेमंत सरकार हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध खड़ी नजर आई. रोटी, माटी व बेटी की रक्षा हेमंत सोरेन नहीं कर सकते हैं. झारखंड की सरकार सुनियोजित तरीके से घुसपैठियों को बसाने का काम कर रही है. भाजपा की सरकार बनी तो आदिवासियों से कब्जा की गई जमीन कानून बनाकर वापस दिलाएंगे. बांग्लादेशियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे.

जिन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण का किया था विरोध, उसी के साथ हेमंत सोरेन

अमित शाह ने कहा कि संथाल परगना की पवित्र भूमि के संघर्ष की वजह से ही झारखंड अस्तित्व में आया है. कांग्रेस की सरकार ने झारखंड बनने से रोकने का काम किया था, पर आज मुख्यमंत्री बनने के लिए हेमंत सोरेन कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं. मोदी जी ने कश्मीर में धारा 370 हटाया पर कांग्रेस फिर से उसे वापस लाना चाहती है पर राहुल गांधी के चार पुश्त भी इसे फिर से नहीं ला सकेंगे.

आदिवासियों के लिए केन्द्र सरकार ने किए अनेकों काम

गृह मंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज के प्रति हेमंत सरकार का रवैया प्रतिकूल है. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से उनके उत्थान और विकास के लिए काफी कार्य किया जा रहा है. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का काम किया है. नरेंद्र मोदी देश के एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने धरती आबा के घर तक पहुंचने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने देश भर में आदिवासियों का मान बढ़ाने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया है.

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी देश भर में 200 करोड़ की लागत से 10 आदिवादसी म्यूजियम बनाने का काम कर रहे हैं. हर म्यूजियम में सिदो-कान्हो की मूर्ति लगने वाली है. जनजातीय विकास मिशन से नरेंद्र मोदी ने 36 हजार जनजातीय गांवों को आगे बढ़ाने का काम किया है. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 10 साल में झारखंड को 84 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया, जबकि मोदी जी ने 10 साल के कार्यकाल में 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया

भ्रष्टाचारियों पर होगी कार्रवाई

अमित शाह ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां के सांसद के घर से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए मिला है, आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के पास से 35 करोड़ मिला है. जिन्होंने यहां के आदिवासियों का, युवाओं का पैसा खाया है उससे वसूली कर फिर से झारखंड की तिजोरी में जमा करने का काम करेंगे. हेमंत सोरेन पिछले रास्ते से कांग्रेस के सहयोग से एसटी, एससी व ओबीसी का आरक्षण काट कर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं, पर ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य है, बावजूद यहां के लोग बाहर मजदूरी के लिए जाते हैं. भाजपा की सरकार बना दो पांच साल में झारखंड में इतनी इंडस्ट्रीज लगाएंगे कि किसी युवा को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा.

ये भी पढ़ें-अमित शाह ने किस बात पर सीएम हेमंत को कहा- हिम्मत है तो ट्वीट कर दें जवाब

अमित शाह के किस बयान पर सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि मजाक कर रहे हैं गृहमंत्री!

Jharkhand Election 2024: झरिया में गरजे अमित शाह, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Last Updated : Nov 17, 2024, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details