रांची: राजधानी के ग्रामीण इलाकों में स्प्लिंटर ग्रुप की धमक एक बार फिर से दिखाई दिया है. नक्सली संगठन से अलग होकर रंगदारी वसूलने के लिए अपना काम कर रहे कुछ अपराधियों ने खलारी में कोयला लदे तीन हाइवा को आग के हवाले कर दिया. रविवार की सुबह लगभग 4:00 बजे अपराधियों ने खलारी के निर्मल महतो चौक के पास कोयला लदे वाहनों को रोका और सभी में एक-एक कर के आग लगा दी. आग लगने से पहले हथियारबंद दस्ते के लोगों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की.
घटना के दौरान हाइवा के ड्राइवर और खलासी को सड़क पर उतारकर उनके साथ मारपीट की और उनके मोबाइल तक छीन लिए. जिन वाहनों को आग के हवाले किया गया है उनके चालकों ने बताया कि अचानक सड़क पर उनके वाहनों को रोक दिया गया. उनके साथ मारपीट की गई और एक-एक करके तीनों को आग के हवाले कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद खलारी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे. आगजनी की सूचना पर मैक्लुस्कीगंज थाने की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोयला लेकर जा रहे तीन वाहनों को आग के हवाले किया गया है. आग नक्सलियों द्वारा लगाई गई है या किसी आपराधिक संगठन द्वारा इसकी जांच की जा रही है. इलाके में सर्च अभियान भी शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें: कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग करने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल
ये भी पढ़ें: रांची में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट में की आगजनी, वाहन को जलाया