राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गर्मी में बिजली का संकट: ऊर्जा मंत्री नागर हर संभाग में जाकर करेंगे समीक्षा, पहली बैठक भरतपुर में - heat in Rajasthan - HEAT IN RAJASTHAN

राजस्थान में इस बार भीषण गर्मी और हीट वेव के बीच बिजली की बढ़ी मांग ने सरकार की चिंता बढ़ा दी. अब ऊर्जा मंत्री ने बिजली आपूर्ति और योजनाओं की समीक्षा के लिए नई पहल की है. वे हर संभाग में जाकर अधिकारियों की बैठक लेंगे.

ENERGY MINISTER HIRALAL NAGAR , ENERGY MINISTER VISIT EVERY DIVISION
ऊर्जा मंत्री नागर हर संभाग में जाकर करेंगे समीक्षा. (Etv Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 6:51 PM IST

जयपुर.राजस्थान में इस बार मौसम ने प्रचंड रूप दिखाया. भीषण गर्मी व हीट वेव के बीच बिजली की मांग और आपूर्ति का संतुलन गड़बड़ा गया. गर्मी में बिजली की बढ़ी मांग ने ऊर्जा विभाग और सरकार की चिंता बढ़ा दी. एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीदकर सप्लाई के बावजूद गांव से शहर तक बिजली कटौती करनी पड़ी. अब बिजली आपूर्ति और विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अनूठी पहल की है.

ऊर्जा मंत्री अब खुद हर संभाग में जाकर उस इलाके में बिजली की आपूर्ति की समीक्षा करेंगे. इस दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर ऊर्जा विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. इस पहल का आगाज ऊर्जा मंत्री भरतपुर संभाग से करने जा रहे हैं. वे 9 जून को भरतपुर जाएंगे और वहां डिस्कॉम अधिकारियों की बैठक लेंगे.

पढ़ेंः भीषण गर्मी में बिजली संकट : 9 दिन में कॉल सेंटर पर आई 1.50 लाख शिकायतें, निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने अटेंड किया कॉल - Electricity Crisis

जिले के विधायक भी रहेंगे मौजूदः मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि 9 जून को भरतपुर में मोती झील स्थित संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में वे अधिकारियों की बैठक लेंगे. इस बैठक में भरतपुर जिले के विधायकों को भी बुलाया गया है. उनसे बिजली आपूर्ति और विभाग की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा की जाएगी और उन्हें समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए जाएंगे.

इन योजनाओं की होगी समीक्षाःदरअसल, इस बैठक में संभाग में बिजली की आपूर्ति की समीक्षा के साथ ही कृषि, घरेलू और अन्य श्रेणी के बिजली कनेक्शन के आवेदन की पेंडेंसी, उपकरण व अन्य मैटेरियल की उपलब्धता और विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में जयपुर डिस्कॉम के भरतपुर संभागीय मुख्य अभियंता, संभाग के सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, प्रसारण निगम तथा भरतपुर शहर की फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details