चंडीगढ़: अमेरिका में अवैध रूप से गए भारतीयों के डिपोर्ट का सिलसिला जारी है. रविवार को अमेरिकी विमान 112 लोगों का तीसरा जत्था लेकर अमृतसर एयरपोर्ट उतरा. अभी तक कुल 332 भारतीयों को अमेरिका से निकाला जा चुका है. इनमें से 110 हरियाणा के रहने वाले हैं. ये वो लोग हैं जो अमेरिका में अवैध रूप से गए थे. नई पॉलिसी के तहत अमेरिका इन्हें अब डिपोर्ट कर रहा है.
रविवार को तीसरा जत्था पहुंचा भारत: अमेरिका से रविवार को अवैध भारतीयों का तीसरा जत्था अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा. भारत पहुंचे 112 लोगों में 44 हरियाणा से हैं. इसके अलावा 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से हैं. अमृतसर एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंटेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी लोगों को उनके राज्य भेजा जा रहा है.
दूसरे जत्थे में 116 भारतीय को किया गया था डिपोर्ट: शनिवार यानी 15 फरवरी 2025 को अमेरिका ने वहां अवैध रूप से रह रहे दूसरे जत्थे को भारत में डिपोर्ट किया था. शनिवार देर रात अमेरिकी विमान 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. अवैध प्रवासियों के दूसरे बैच में सबसे ज्यादा लोग पंजाब से 65 थे. इसके अलावा 33 हरियाणा से, 8 गुजरात से, दो-दो उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से थे.
पहले जत्थे में 104 भारतीय को किया गया था डिपोर्ट: 5 फरवरी 2025 को अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को डिपोर्ट किया था. इनमें हरियाणा और गुजरात से 33-33, पंजाब से 30 युवक सवार थे. इनमें से ज्यादातर युवक डंकी रूट के जरिए अमेरिका में गए थे.