सरगुजा: सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को सरगुजा के दौरे पर थे. उन्होंने इस दौरान सरगुजा को कई विकास कार्यों की सौगात दी. इन सौगातों के अलावा एक महिला का हंगामा सुर्खियां बन गया है. जैसे ही सीएम कार्यक्रम स्थल पर आये मंच के सामने हंगामा होने लगा. एक महिला चीखते चिलाते हुए सुरक्षा घेरे के लिए बनाये गये सर्किल के अंदर प्रवेश कर गई. वहां उसे महिला पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया इस दौरान राज्यगीत चल रहा था.
सीएम साय की सभा में महिला का हंगामा, मुख्यमंत्री ने सुनी समस्या - CM SAI MEETING
सरगुजा में एक महिला ने सीएम विष्णुदेव साय की सभा में बवाल काट दिया. पढ़िए पूरी खबर
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 9, 2024, 7:36 PM IST
|Updated : Dec 9, 2024, 8:13 PM IST
राज्यगीत के दौरान हंगामा: राज्य गीत के सम्मान में सभी सावधान की मुद्रा में थे, लेकिन जैसे ही राज्यगीत ख़त्म हुआ दोबारा से वो महिला हंगामा करने लगी. जिसके बाद सीएम ने महिला को मंच पर बुलाया और उसकी समस्या सुनी. जिसके बाद महिला को वहां से ले जाया गया. महिला अपने इलाज ना होने के कारण सिस्टम से नाराज थी और इस वजह से वो मुख्यमंत्री के सामने चीख रही थी. लेकिन मुख्मंत्री के निर्देश पर तुरंत ही महिला को प्रशासन इलाज के लिए लेकर गया. सीएम विष्णुदेव साय ने महिला की समस्या का तुरंत समाधान कर दिया.
सरगुजा को मिली विकास कार्यों की सौगात: सरगुजा दौरे के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने सरगुजा को विकास कार्यों की सौगात दी है. उन्होंने 536.14 करोड़ के 1614 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. जिसमें 157.02 करोड़ की राशि के 180 कार्यों का लोकार्पण किया गया. इसके अलावा 379.12 करोड़ की राशि के 1434 कार्यों का भूमि पूजन किया गया. अंबिकापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास और उच्च शिक्षा को लेकर सीएम ने कई घोषणाएं की है.