सरगुजा :अंबिकापुर के जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) परिसर के अंदर बने सोख्ता गड्ढे में गिरने से चार की बच्ची की मौत गई थी. इस संबंध में अब पुलिस ने डाइट की तत्कालीन प्राचार्य के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. मार्च महीने में केद दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद गांधीनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
टंकी में डूबने से बच्ची की हुई थी मौत : मार्च 2024 में जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान में नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन लिट्रेसी न्यूमरेसी (एफएलएन) के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला भंडार पारा में पदस्थ शिक्षिका कलावती युवने अपनी चार साल की बच्ची ध्वनि युवने के साथ प्रशिक्षण लेने आई हुई थी. इस दौरान 12 मार्च को प्रशिक्षण के दौरान ध्वनि युवने परिसर में खेल रही थी. खेलते हुए बच्ची परिसर में बने सोख्ता टंकी में गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.