आगरा :डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा के अंक दर्ज नहीं करने पर 48 कॉलेजों पर जुर्माना लगाया है. इन कॉलेज को प्रति छात्र 1000 रुपये और अधिकतम 50 हजार रुपये तक अर्थदंड जमा करना है. इसके साथ ही 20 जनवरी तक अर्थदंड जमा करने पर ही अंक दर्ज किए जा सकेंगे. इससे हजारों छात्रों का परीक्षा परिणाम अटका हुआ है.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक विषय सेमेस्टर की परीक्षा के बाद भी कॉलेजों ने प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा के अंक दर्ज नहीं किए हैं. इससे बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम विषम सेमेस्टर का परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है.
विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर और एमए, एमएससी, एमकॉम की प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की दिसंबर 2024 की परीक्षाएं 24 दिसंबर को समाप्त हो गई थीं.
इन परीक्षाओं के बीच में ही प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षाएं शुरू करा दी गईं थी. जिन कॉलेजों में 20 से कम छात्र थे. उनकी परीक्षाएं नोडल केंद्रों पर कराई गईं. प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा कराने के बाद प्रयोगात्मक, आंतरिक और मौखिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने थे.
पहले नोटिस, अब अर्थदंड लगाया :मामले में विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि कॉलेजों को कई बार नोटिस दिए गए. इसके बाद भी उनकी ओर से परीक्षाओं के अंक अपलोड नहीं किए गए. ऐसे कॉलेजों की सूची बनाई गई तो 48 कॉलेजों के नाम सामने आए हैं. अब इन सभी कॉलेजों पर अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की गई है.
इन कॉलेज पर हुई कार्रवाई
- बीएल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, खंदौली, आगरा.
- चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय, अकोला, आगरा.
- कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बमरौली कटारा, आगरा.
- श्रीमती हरप्यारी देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जंगजीत नगर, राजपुर चुंगी.
- एमडी कॉलेज लायर्स कॉलोनी, आगरा.
- श्री राम आदर्श महाविद्यालय पनवारी, सिकंदरा, आगरा.
- एनडी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शमसाबाद रोड
- माया देवी महाविद्यालय, बरहन
- चौधरी किरन एकेडमी, बरहन
- आचार्य तारा चंद शास्त्री महाविद्यालय, सवाई एत्मापुर
- पं. शिवचरन शर्मा महाविद्यालय, इरादतनगर, आगरा.
- देवी सिंह महाविद्यालय, शमसाबाद, आगरा.
- ठा. ओपी सिंह एजुकेशनल कॉलेज, शमसाबाद, आगरा.
- बीएम डिग्री कॉलेज, रुनकता
- बिल्ड फॉर सक्सेस डिग्री कॉलेज (बीएसएफ) फतेहपुर सीकरी, आगरा आदि समेत कुल 48 कॉलेजों पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें:DBRAU दीक्षांत समारोह में आज आएंगी राज्यपाल, बदली तस्वीर, 117 में से 99 पदक छात्राओं के नाम
यह भी पढ़ें:डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह शुरू, 77 मेधावियों को मिलेंगे 120 मेडल