अंबेडकरनगर में मुठभेड़ के बाद 5 लुटेरे गिरफ्तार अंबेडकरनगर/ मेरठ:उत्तर प्रदेश के दो जिलों अंबेडकरनगर और मेरठ में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों स्थानों से कुल सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से हथियार और सामान भी बरामद हुआ है. अंबेडकरनगर में लूट के फरार बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस की भिड़ंत अपराधियों से हो गई. जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं मेरठ में बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मुठभेड़ के बाद पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार
अंबेडकरनगर:यूपी के अंबेडकरनगर में कपड़ा व्यवसाई के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार रात को पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुआ है. साथ ही लैपटॉप और बाइक भी मिले हैं. गिरफ्तार आरोपी अंबेडकरनगर और आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं. जिले के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि, शुक्रवार की रात नौ बजे अलीगंज थाना इलाके के सलारगढ़ मस्जिद के पास एक कपड़ा व्यवसाई से लूट हुई थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. मुठभेड़ में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक इंटरस्टेट शूटर भी शामिल है. CCTV के जरिए पुलिस ने वारदात में शामिल एक अभियुक्त अलीगंज के मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ में उसके साथियों का खुलासा हुआ. गिरफ्तार अभियुक्त से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया तो शनिवार की रात को पुलिस की अभियुक्तों से मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दो गिरफ्तार
मेरठ: मेरठ के मवाना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया सामान ले जा रहे थे. मवानां थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया और उनको घेरने का प्रयास किया तो बदमाशों की बाइक पुलिया के पास गिर गई. जिसके बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकी दूसरे बदमाश को गन्ने के खेत से पकड़ा गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर; लड़की देखने जा रहे थे