अलवर. बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला. रविवार को अलवर में उन्होंने कहा कि अगर संविधान से किसी ने छेड़छाड़ की तो हम लोग सड़कों पर आ जाएंगे. ये हम लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं है.
संविधान को और मजबूत करने की आवश्यकता : उन्होंने कहा कि संविधान में बाबा साहब ने अमीर, गरीब, पिछड़े, वंचित सभी को एक समान दर्जा दिया है. सामाजिक छुआछूत और भेदभाव के स्थान पर उन्होंने न्याय, करुणा, सामाजिक समानता और एकता के सिद्धांत को प्रतिपादित किया. बाबा साहब के आरक्षण व्यवस्था के तहत वंचित, पिछड़े, दलित समाज को आगे बढ़ाने का अवसर दिया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान से प्रेरणा लेकर कई देशों के संविधान बने और संशोधित हुए. हमे हमारे संविधान को और मजबूत करने की आवश्यकता है.