अंबाला:हरियाणा में अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान जारी है. ऐसे में आरपीएफ द्वारा चैकिंग के दौरान तीन यात्रियों को पकड़ा गया है. आरोपियों के कब्जे से 8 किलो सोना बरामद किया गया है. इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है. आगामी कार्रवाई भी जारी है. अब तक आरपीएफ की टीम चैकिंग अभियान के तहत सात करोड़ का सोना पकड़ चुकी है.
ट्रेन में चेकिंग अभियान: मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तीसरी बार कामयाबी हासिल की है. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कल रात ट्रेनों में चेकिंग के दौरान आठ किलो सोना बरामद किया गया है. खबर है कि हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब से यूपी मुरादाबाद की तरफ जा रही थी. जिसमें सोना ले जाने की सूचना पर ट्रेन चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने 3 यात्रियों को काबू किया.
सोना बरामद: आरपीएफ इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि इस मामले की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर ट्रेन में चेकिंग की गई. जिसके बाद आरोपियों को काबू किया गया और 8 किलो सोना भी बरामद किया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.