हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान जारी, तीसरी बार RPF की बड़ी कामयाबी, करोड़ों रुपये का सोना बरामद, तीन गिरफ्तार - Ambala Railway Station - AMBALA RAILWAY STATION

Ambala Railway Station: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एक्टिव मोड में है. जिसको लेकर अंबाला में ट्रेन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 8 किलो सोना बरामद किया गया है.

Ambala Railway Station Checking Campaign
Ambala Railway Station Checking Campaign (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 3:53 PM IST

अंबाला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान जारी (Etv Bharat)

अंबाला:हरियाणा में अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान जारी है. ऐसे में आरपीएफ द्वारा चैकिंग के दौरान तीन यात्रियों को पकड़ा गया है. आरोपियों के कब्जे से 8 किलो सोना बरामद किया गया है. इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है. आगामी कार्रवाई भी जारी है. अब तक आरपीएफ की टीम चैकिंग अभियान के तहत सात करोड़ का सोना पकड़ चुकी है.

ट्रेन में चेकिंग अभियान: मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तीसरी बार कामयाबी हासिल की है. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कल रात ट्रेनों में चेकिंग के दौरान आठ किलो सोना बरामद किया गया है. खबर है कि हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब से यूपी मुरादाबाद की तरफ जा रही थी. जिसमें सोना ले जाने की सूचना पर ट्रेन चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने 3 यात्रियों को काबू किया.

सोना बरामद: आरपीएफ इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि इस मामले की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर ट्रेन में चेकिंग की गई. जिसके बाद आरोपियों को काबू किया गया और 8 किलो सोना भी बरामद किया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

अलर्ट मोड पर प्रशासन:आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सभी ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है. ताकि किस तरह से भी कोई चुनाव को प्रभावित न सके. इसमें आरपीएफ को बड़ी कामयाबी भी मिल रही है. आरपीएफ द्वारा अब तक सात करोड़ से ऊपर का सोना पकड़ा गया है. इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है. इससे पहले भी चेकिंग अभियान के तहत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से करोड़ों रुपये का सोना और 5 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई थी. टीम ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी थी.

ये भी पढ़ें:अंबाला में ट्रेन की चेकिंग, 2 आरोपी गिरफ्तार, 1.5 करोड़ का गोल्ड और लाखों की नकदी बरामद - two passengers arrested in ambala

ये भी पढ़ें:अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी, घर में पति-पत्नी के मिले शव, टूटे मिले घर के CCTV कैमरे - Double murder in Ambala

Last Updated : Sep 12, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details