झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बड़कागांव विधानसभा से अंबा प्रसाद ने किया नामांकन, एनडीए प्रत्याशी पर कसा तंज - AMBA PRASAD FILED NOMINATION

बड़कागांव विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है. वो ही रिपोर्ट कार्ड देगी.

Amba Prasad filed nomination
नामांकन पत्र सौंपती अंबा प्रसाद (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 6:38 PM IST

रामगढ़ः विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन का दौरा चल रहा है. बड़कागांव विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने चुपचाप जाकर नामांकन कर दिया और दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी के साथ पूरा हुजूम उमड़ा हुआ था. बड़ी संख्या में लोग अंबा प्रसाद के नामांकन में पहुंचे.

बड़कागांव विधानसभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस से अंबा प्रसाद को दोबारा टिकट दिया गया है. अंबा प्रसाद के नॉमिनेशन के दौरान पूर्व विधायक योगेंद्र साव, पूर्व विधायक निर्मला देवी, अंबा प्रसाद की बहन अनुप्रिया और उनके भाई के साथ-साथ सैकड़ों नेता कार्यकर्ता और जनता शामिल थी. नॉमिनेशन के दौरान ढोल नगाड़ों की धुन पर नॉमिनेशन में पहुंची महिलाएं जैसे ही अंबा प्रसाद नॉमिनेशन कर गेट पर पहुंची वैसे ही उन लोगों ने खुशी का इजहार भी किया और जमकर नारेबाजी भी की.

पत्रकारों से बात करते योगेंद्र साव और अंबा प्रसाद (ईटीवी भारत)

बड़कागांव विधायक कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे लिए पूरा बड़कागांव मेरा परिवार है. पूरे परिवार ने तप तपस्या बलिदान दिया है. उसका फल अब तक हम लोगों को मिला है. चुनाव है और हम जनता के बीच में हैं. कई प्रत्याशी भी जनता के बीच में हैं, लेकिन मैंने पूरे 5 साल जनता के बीच रहकर काम किया है. आजसू छोड़कर भाजपा से चुनाव लड़ रहे रोशन लाल चौधरी द्वारा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि केवल झंडा बदला है और झंडा से व्यवहार नहीं बदलता है.

क्षेत्र की जनता जान रही है कि लोग किससे कनेक्ट हो रहे हैं. उनकी बातों को कौन सुनता है, कौन उनके बीच रहता है. यह जनता अच्छी तरह जानती है. जीत के प्रति कितने आश्वस्त हैं जब उनसे यह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह यदि स्टूडेंट से यह पूछिएगा की रिजल्ट कैसा होगा तो वह क्या बता पाएगा. मैंने तो नामांकन कर दिया है अब मेरा रिपोर्ट कार्ड जनता प्रकाशित करेगी.

बड़कागांव प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पिता और पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने कहा कि एक ओर सुदेश महतो, दूसरी ओर लंबोदर महतो, तीसरी ओर तिवारी महतो और फिर सुनीता महतो और एक ओर रोशन महतो. सब तरफ महतो ही लड़ेगा तो बाकी लोगों का क्या होगा. केवल चोला बदला है, खाल अभी भी वही है. बड़कागांव में बोरो प्लेयर का जरूरत नहीं है. भाजपा में कितने बड़े-बड़े नेता और कार्यकर्ता हैं, उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया गया. भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को दफनाने का काम किया है. इसलिए रोशन लाल चौधरी की जमानत जब्त होगी. अंबा मेरी बेटी नहीं बल्कि पूरे बड़कागांव की बेटी है. इसलिए बड़कागांव के लोग जरूर उसके साथ होंगे.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा से दाखिल किया नामांकन, कहा- झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार

Jharkhand Election 2024: झारखंड में इन दिग्गजों ने आज भरा नामांकन पर्चा, जानिए नॉमिनेशन के बाद किसने क्या कहा

Jharkhand Election 2024: जयराम ने भरा डुमरी से नामांकन पर्चा, मंत्री बेबी देवी के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

Last Updated : Oct 24, 2024, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details