रामगढ़ः विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन का दौरा चल रहा है. बड़कागांव विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने चुपचाप जाकर नामांकन कर दिया और दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी के साथ पूरा हुजूम उमड़ा हुआ था. बड़ी संख्या में लोग अंबा प्रसाद के नामांकन में पहुंचे.
बड़कागांव विधानसभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस से अंबा प्रसाद को दोबारा टिकट दिया गया है. अंबा प्रसाद के नॉमिनेशन के दौरान पूर्व विधायक योगेंद्र साव, पूर्व विधायक निर्मला देवी, अंबा प्रसाद की बहन अनुप्रिया और उनके भाई के साथ-साथ सैकड़ों नेता कार्यकर्ता और जनता शामिल थी. नॉमिनेशन के दौरान ढोल नगाड़ों की धुन पर नॉमिनेशन में पहुंची महिलाएं जैसे ही अंबा प्रसाद नॉमिनेशन कर गेट पर पहुंची वैसे ही उन लोगों ने खुशी का इजहार भी किया और जमकर नारेबाजी भी की.
बड़कागांव विधायक कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे लिए पूरा बड़कागांव मेरा परिवार है. पूरे परिवार ने तप तपस्या बलिदान दिया है. उसका फल अब तक हम लोगों को मिला है. चुनाव है और हम जनता के बीच में हैं. कई प्रत्याशी भी जनता के बीच में हैं, लेकिन मैंने पूरे 5 साल जनता के बीच रहकर काम किया है. आजसू छोड़कर भाजपा से चुनाव लड़ रहे रोशन लाल चौधरी द्वारा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि केवल झंडा बदला है और झंडा से व्यवहार नहीं बदलता है.
क्षेत्र की जनता जान रही है कि लोग किससे कनेक्ट हो रहे हैं. उनकी बातों को कौन सुनता है, कौन उनके बीच रहता है. यह जनता अच्छी तरह जानती है. जीत के प्रति कितने आश्वस्त हैं जब उनसे यह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह यदि स्टूडेंट से यह पूछिएगा की रिजल्ट कैसा होगा तो वह क्या बता पाएगा. मैंने तो नामांकन कर दिया है अब मेरा रिपोर्ट कार्ड जनता प्रकाशित करेगी.