ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप, देश भर के पुलिसकर्मियों ने दिखाए जौहर - women policemen - WOMEN POLICEMEN
Amazing performance by women policemen दुर्ग जिले के फर्स्ट बटालियन में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 में देश भर के पुलिसकर्मी जुटे हैं. छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस अधिकारी ने शानदार प्रदर्शन किया. पुलिस की महिला कर्मियों ने पहले दिन एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक अपने नाम किया. जिला दुर्ग में पदस्थ महिला आरक्षक ने 57 किलोग्राम पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं इस प्रतियोगिता में यूपी पुलिस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. All India Police Weightlifting Championship
ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग : ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप में देशभर से 33 केंद्रीय और राज्य पुलिस की टीमों ने हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 03 गोल्ड, 05 सिल्वर, और 08 ब्रॉन्ज सहित कुल 16 मेडल अपने नाम किए, जो इस आयोजन में सबसे अधिक है. वहीं जीआरपी रायपुर में तैनात महिला आरक्षक ने 47 किलोग्राम पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता.
प्रतियोगिता में अलग-अलग इवेंट :आपको बता दें कि ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप केंद्रीय एवं राज्यों के पुलिस बलों के बीच खेली जाती है. जिसमें वेटलिफ्टिंग, योगा और पावरलिफ्टिंग जैसे खेल शामिल हैं.प्रथम ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 में 23 और 25 सितंबर को वेटलिफ्टिंग पावर लिफ्टिंग एवं योगा के अलग-अलग इवेंट हुए. प्रतियोगिता के पहले दिन दुर्ग जिले की कविता ठाकुर ने 57 किलो ग्राम पावर लिफ्टिंग में 327 प्वाइंट अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप (ETV Bharat Chhattisgarh)
यूपी पुलिस का शानदार प्रदर्शन :ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर की मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ कर रहा है,इस प्रतियोगिता में तीन खेल समाहित किए गए हैं. जिसमें पावरलिफ्टिंग योग और वेटलिफ्टिंग शामिल है. सारी प्रतियोगिता दुर्ग जिले के भिलाई में जारी है.देश भर के 33 टीम से 1500 खिलाड़ी कड़ी चुनौती देने दुर्ग पहुंचे हैं.अब तक प्रदर्शन की बात करें तो उत्तर प्रदेश पुलिस को 12 मेडल, राजस्थान को 6, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स 4 और छत्तीसगढ़ को 3 मेडल मिले हैं.गोल्ड की बात करें तो उत्तर प्रदेश के पास तीन, छत्तीसगढ़ के पास दो, महाराष्ट्र राजस्थान और ओड़िशा के पास एक-एक गोल्ड मेडल आए हैं.
उत्तरप्रदेश पुलिस की संगीता ने 325 प्वाइंट प्राप्त कर रजत पदक जीता.इसी प्रकार 305 प्वाइंट पर तमिलनाडु की एन.पूमागल ने कांस्य पदक प्राप्त किया.इसी प्रकार पावरलिफ्टिंग के 47 kg महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र पुलिस से संगीता स्वर्ण पदक अपने नाम किया.रजत पदक उत्तरप्रदेश पुलिस की रजनी और कांस्य पदक छत्तीसगढ़ पुलिस में जीआरपी की महिला आरक्षक ने प्राप्त किया.उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 03 गोल्ड, 05 सिल्वर, और 08 ब्रॉन्ज सहित कुल 16 मेडल अपने नाम किए जो इस आयोजन में सबसे अधिक है.