राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ETV BHARAT AMRIT : विक्रम संवत 2080 की आखिरी सोमवती अमावस्या आज, दान-पुण्य का है विशेष महत्व - Somvati Amavasya - SOMVATI AMAVASYA

सनातन धर्म-शास्त्रों में सोमवती अमावस्या का बड़ा महत्व है. चैत्र महीने की अमावस्या इस साल की हिंदू पंचांग के मुताबिक आखिरी सोमवती अमावस्या है तो वहीं कैलेंडर साल के मुताबिक 2024 की ये पहली सोमवती अमावस्या है.

SOMVATI AMAVASYA
सनातन वर्ष की आखिरी सोमवती अमावस्य़ा आज

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 9:11 AM IST

Updated : Apr 8, 2024, 10:00 AM IST

बीकानेर. साल 2024 में चैत्र मास की अमावस्या तिथि आज सोमवार को है. सोमवार को होने के कारण इसे सोमवती अमावस्या कहते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार एक मास में 15 दिन की तिथि में कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या होती है तो वहीं शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि पूर्णिमा होती है.

पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू कहते हैं कि अमावस्या का बहुत बड़ा महत्व है. अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए इस दिन हवन पूजन और तर्पण करना चाहिए. इससे पितृ प्रसन्न रहते हैं. इसलिए इसे पितृकार्य अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन अपने पितरों के निमित्त भोजन अर्पित करना चाहिए और सफेद मिठाई का भोग लगाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें :ETV BHARAT AMRIT: 2024 का पहला सूर्य ग्रहण आज , आप करेंगे ये काम तो होगा ये लाभ - solar eclipse

तीर्थ स्नान दान-पुण्य का महत्व : सोमवती अमावस्या के दिन तीर्थस्थलों व पवित्र नदियों में स्नान और पूजा-पाठ करना चाहिए. शास्त्रों में उल्लेख किया गया है कि इस दिन किए गए दान-पुण्य का 100 गुना फल मिलता है. गायों को हरा चारा खिलाना, गरीब व नि:शक्तजनों को भोजन और दान करना श्रेष्ठ बतलाया गया है. पितरों के निमित्त प्रसाद भोग का अर्पण भी इस अमावस्या में श्रेष्ठ बतलाया गया है.

न करें ये काम : अमावस्या के दिन खासतौर से सोमवती अमावस्या के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है. घर में कपड़े नहीं धोने चाहिए. साथ ही क्षौर कार्य यानी की नाखून काटना, दाढ़ी करना और कटिंग करवाना ऐसे कार्य नहीं करने चाहिए. अमावस्या पर किसी भी कार्य की नई शुरुआत भी नहीं करनी चाहिए.

Last Updated : Apr 8, 2024, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details