उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी को हराकर जीते अमरदीप रॉबिन, CM के काफिले में घायल हुई महिला को पहुंचाया था अस्पताल - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV COUNTING

सीएम के काफिले में घायल हुई महिला को अस्पताल पहुंचाने वाले अमरदीप सिंह रॉबिन वार्ड नं 7 से बीजेपी प्रत्याशी को हराकर विजयी हुए.

amardeep-singh-robin-won-from-ward-number-7-of-shivalik-nagar-palika-haridwar
निर्दलीय अमरदीप सिंह रॉबिन ने जीत दर्ज की (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 2:41 PM IST

हरिद्वार: हरिद्वार के शिवालिक नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली निकाल कर जनता से वोट मांगे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी से बीजेपी की समर्थित महिला घायल हो गई थी. घायल महिला को जिस व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचाया शिवालिक नगर पालिका की जनता ने उसे ही विनर बना दिया.

भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अमरदीप सिंह रॉबिन ने शिवालिक नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 से बाजी मारी है. रॉबिन ने ही घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया था. माना जा रहा है कि इस वार्ड के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आईना दिखाया है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी के रूप में अमरदीप सिंह उर्फ रॉबिन चुनाव लड़ रहे थे. रॉबिन ने भाजपा प्रत्याशी को पराजित किया है.

बीजेपी प्रत्याशी को हराकर विजयी हुए (SOURCE: ETV BHARAT)

बता दें कि अमरदीप सिंह रॉबिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं और वह भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रहे थे. मगर बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिस पर रॉबिन ने बगावत की और बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पराजित करके जीत का परचम लहराया है.

ये भी पढ़ें-लाइव निकाय चुनाव काउंटिंग में कांग्रेस नहीं निर्दलीय दे रहे हैं बीजेपी को टक्कर

ये भी पढ़ें-हरिद्वार नगर निकाय रिजल्ट: BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों में लगी होड़, जानें किस वार्ड से कौन जीता

ABOUT THE AUTHOR

...view details