अलवर. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर बीजेपी की शरण में जा सकते हैं. उन्होंने गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को भेंटकर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. उनका यह फोटो जिले में चर्चा का विषय बन गया है.
कांग्रेस नेता छिल्लर गुरुवार को बहरोड़ से भाजपा विधायक डॉ जसवंत सिंह यादव के निवास पर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. कांग्रेस जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह के करीबी नेताओं में आते थे. अलवर लोकसभा से कांग्रेस से वर्तमान कांग्रेस विधायक ललित यादव को टिकट देने के बाद असंतोष सामने आ रहा है. टिकट के दावेदार दूसरे नेताओं का विरोध सामने आने लगा है. पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव और तिजारा से पूर्व विधायक संदीप यादव ने भी कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से नाराजगी जताई है.