मानसून में भी प्यासे रहे अलवरवासी. (ETV Bharat Alwar) अलवर: जिले में इस बार मानसून मेहरबान है. इसके बावजूद शहर के कुछ क्षेत्रों में पानी की किल्लत जारी है. शहर के विकास पथ क्षेत्र के लोग सोमवार को पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग पहुंचे. क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया. इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही. क्षेत्र के कुछ लोग सोमवार को अधिकारियों से बात करने पहुंचे, लेकिन बैठक में व्यस्तता का हवाला देकर अधिकारियों ने बात नहीं की.
शहर के वार्ड नंबर 14 विकास पथ के निवासी चंद्रप्रकाश मलिक ने बताया कि बीते दो माह से क्षेत्र के घरों के नलों में पानी की एक बूंद नहीं आई. इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि बोरिंग खराब होने के चलते पानी नहीं आ रहा, लेकिन दो माह बाद भी हालत नहीं सुधरे. विभाग के अधिकारी आश्वासन दे देते है, लेकिन घरों में पानी नहीं आता.
पढ़े: मानसून में भी पानी को तरस रहे अलवर के लोग , खाली ड्रम लगा किया रोड जाम
टैंकरों से मंगवा रहे पानी:उन्होंने बताया कि लोग टैंकर मंगवाकर अपनी जरूरत को पूरा कर रहे हैं, लेकिन अब लोग टैंकरों से परेशान हो गए हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लगातार टैंकर पर पैसा लगाने जितनी आमद नहीं है. अब जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की समस्या का निवारण करना होगा. अपनी इसी बात को रखने के लिए सोमवार को क्षेत्र के लोग जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलने पहुंचे. मलिक ने बताया कि जलदाय विभाग पहुंचकर मालुम हुआ कि अधिकारी मीटिंग में हैं. स्थानीय निवासी योगेश ने बताया कि कई बार जलदाय विभाग के एईएन जितेंद्र कुमार को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला.
जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी:जलदाय विभाग के एक्सएईएन संजय कुमार ने बताया कि विकास पथ के लोगों की बात मीटिंग में होने के चलते नहीं सुन पाए, लेकिन उन्हें आश्वासन दिया है कि सोमवार शाम तक बोरिंग को ठीक करने की कोशिश की जाएगी. बोरिंग ठीक नहीं होती है, तो मंगलवार को जलदाय विभाग की ओर से विकास पथ में पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करवाया जाएगा.
औसत से ज्यादा हुई जिले में बारिश: जलसंसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता संजय खत्री ने बताया कि इस बार जिले में औसत 555 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि 2 सितंबर सुबह 8 बजे तक जिले में 773.45 एमएम बारिश हुई है.