अलवर लोकसभा क्षेत्र: कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरू किया प्रचार बहरोड. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी जाने वाली गारंटी को फेल करार दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा 2014 में जनता को जो गारंटियां दी थी, वे ही फेल हो चुकी हैं. अब नई गारंटी का कोई विश्वास नहीं है. युवाओं को न रोजगार मिला, न ही किसानों को कुछ मिला. सब गारंटी फेल हो गई है. लेकिन, जनता अब समझदार हो चुकी है, वह बहकावे में नहीं आएगी. जूली ने ये बातें मंगलवार को बहरोड में अलवर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि देश में अब मोदी की कोई आंधी नहीं है. जनता बीजेपी को पहचान चुकी है. अलवर में बीजेपी ने जिस प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है, उससे मिलना तो दूर उसके दर्शन भी जनता को नहीं होंगे, जबकि ललित यादव अपने बीच का ही है. उसको तो घर में ही पकड़ लेंगे, ललित यादव तो अपना ही है.
पढ़ें:भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस ने छात्रों और नौजवानों के साथ किया धोखा
पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव के बीजेपी में जाने के सवाल पर प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने कहा कि करण सिंह यादव कुछ भी कह सकते हैं. कांग्रेस पार्टी ने उसको बहुत कुछ दिया. दो बार सांसद, दो बार विधायक और बीसूका का उपाध्यक्ष बनाया. जूली ने कहा कि जो सम्मान घर में मिलता है वो बाहर कहीं नहीं मिलता. यदि वे चाहते हैं कि उनको कहीं से सांसद की टिकट मिल जाए तो वो बीजेपी में संभव नहीं है. लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव ने बूथ के लोगों को कहा कि इस चुनाव में सब लोग एकजुट होकर लग जाएं. कार्यक्रम में अलवर लोकसभा प्रभारी चंद्रभान गुर्जर, कांग्रेस नेता संजय यादव, अनीश यादव , विक्की यादव , अजय कन्हावास सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मोदीजी की बातों में नहीं आएगी जनता: इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने कहा कि इस बार जनता मोदीजी की बातों में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से मोदी फेक्टर चल रहा है. उन्होंने इन दस सालों में कितनों को नौकरी दी? क्या विदेश से काला धन वापस आया? किसके खाते में पंद्रह लाख रुपए आए?.
यह भी पढ़ें:भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस ने छात्रों और नौजवानों के साथ किया धोखा
अलवर कांग्रेस के जिला प्रमुख के बीजेपी में जाने के सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं से कहना चाहता हूं कि आप लोग वहां अपनी जगह पक्की कर लेना, वरना मुरली मनोहर जोशी , लाल कृष्ण आडवाणी की तरह हाल होगा. डॉक्टर जसवंत यादव के बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वे कई बार विधायक मंत्री बन चुके है. बहरोड में कितना विकास कराया है वो सांसद बने तो बताएं, कितना विकास कराया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा के पूर्व सांसदों के कामकाज पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि चांदनाथ रहे तो उन्होंने क्या विकास किया. बालकनाथ बने तो उन्होंने क्या किया. उन्होंने कहा कि अब कोई झांसे में आने वाले नहीं है.