राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अलवर के भाजपा प्रत्याशी का बयान, भूपेंद्र यादव बोले- कानून सबके लिए बराबर - Bhupendra Yadav statement - BHUPENDRA YADAV STATEMENT

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ईडी ने शराब नीति केस में गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब अलवर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने गिरफ्तारी का समर्थन करते हुए कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है.

BHUPENDRA YADAV TARGETS KEJRIWAL
अलवर के भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 10:49 AM IST

अलवर के भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव

अलवर.शराब पॉलिसी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अलवर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याक्षी भूपेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है, चाहे सामने कोई भी हो.

दरअसल, अलवर में जनसंपर्क के दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और जो पूरे देश में कानून सम्मत प्रकिया है, सभी के लिए समान रूप से लागू है. यह तथ्यों के आधार पर न्यायालय का निर्णय है. भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर न्यायिक एजेंसी और न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जो भी जुर्म करेगा, उसे उसकी सजा भुगतनी ही पड़ेगी. सीएम ने भ्रष्टाचार किया है, उसकी सजा उन्हें मिली है. बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है, चाहे वो कोई भी हो.

इसे भी पढ़ें :पहली बार जेल से चलेगी दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल शराब घोटाले में गिरफ्तार - ED arrested CM Kejriwal

बता दें कि भूपेंद्र यादव को बीजेपी ने अलवर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. भूपेंद्र यादव पिछले कई दिनों से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं. साथ ही बूथ कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों से जीत का मंत्र दे रहे हैं. भूपेंद्र यादव के सामने कांग्रेस ने मुंडावर विधायक ललित यादव को मैदान में उतारा हैं, जबकि बीएसपी से फजल हुसैन पर दांव खेला गया है. सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. लोकसभा चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के कई मायने निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details