अलवर.शराब पॉलिसी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अलवर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याक्षी भूपेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है, चाहे सामने कोई भी हो.
दरअसल, अलवर में जनसंपर्क के दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और जो पूरे देश में कानून सम्मत प्रकिया है, सभी के लिए समान रूप से लागू है. यह तथ्यों के आधार पर न्यायालय का निर्णय है. भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर न्यायिक एजेंसी और न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जो भी जुर्म करेगा, उसे उसकी सजा भुगतनी ही पड़ेगी. सीएम ने भ्रष्टाचार किया है, उसकी सजा उन्हें मिली है. बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है, चाहे वो कोई भी हो.