उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने अजय, वकुल महासचिव पद पर हुए विजय - Almora Trade Board President

Almora Udyog Vyapar Pratinidhi Mandal अल्मोड़ा में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं अध्यक्ष का ताज अजय वर्मा के सिर सजा है और वकुल साह महासचिव बने हैं.नगर व्यापार मंडल के चुनाव में महिला उपाध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 4, 2024, 6:48 AM IST

अल्मोड़ा: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर कार्यकारिणी के चार पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व उपसचिव के लिए चुनाव संपन्न हुए. देर शाम तक मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए. अध्यक्ष पद पर अजय वर्मा व वकुल साह को महासचिव पद पर विजय घोषित किया गया.

नगर शिखर तिराहे पर स्थित नगर पालिका की पार्किंग की छत में मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई. मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी ने बताया कि नगर कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए गए. जिसमें चार पदों के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतदान के लिए छह बूथों में 2300 व्यापारी मतदाता में से 1652 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया. 3 बजे से मतगणना शुरू हुई. मतगणना पूरी होने के बाद देर शाम तक चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए. चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष व उपसचिव में तीन-तीन और महासचिव के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

महिला उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुके थे. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने विजय जुलूस भी निकाला. नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी अजय कुमार वर्मा, दीपक वर्मा, प्रत्येश कुमार पांडे व संजय अग्रवाल चुनाव मैदान में थे. जिसमें अजय कुमार वर्मा ने 649 मत प्राप्त कर विजयी हुए. जबकि प्रत्येश कुमार पांडे को 448, संजय अग्रवाल को 330 तथा दीपक वर्मा को 152 मत मिले. वहीं मुकुल कुमार जोशी 541 मत पाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने व नरेंद्र लाल साह 538 मत प्राप्त कर कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए. जबकि राजेंद्र प्रसाद को मात्र 420 मत मिले.

महासचिव पद के लिए वकुल साह ने 801 मत प्राप्त कर विजय हुए. जबकि प्रयाग चंद्र जोशी को 700 मत प्राप्त हुए. उपसचिव पद के लिए अश्वनी नेगी 664 मत प्राप्त कर विजय घोषित हुए. जबकि आशीष कुमार 564 तथा नरेंद्र कुमार विक्की को 312 मत प्राप्त हुए. नगर व्यापार मंडल के चुनाव में महिला उपाध्यक्ष के पद पर दो प्रत्याशी जया साह और लीला जोशी चुनाव मैदान में थे. लेकिन लीला जोशी के नाम वापस लेने के बाद जया साह निर्विरोध चुनी गई. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर मनोज अधिकारी के नाम वापसी के बाद कुणाल नयाल निर्विरोध चुने गए.

पढ़ें-

अजय टम्टा को प्रत्याशी बनाने पर अल्मोड़ा में जश्न, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

वेतन न मिलने से कार्य बहिष्कार पर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी, पद स्वीकृति की भी उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details