राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीप फेक वीडियो बनाकर ओम बिरला की छवि खराब करने का आरोप, BJP की शिकायत पर दो कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार - Loksabha Election 2024

Unrestrained Post On Om Birla, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किशोरपुरा थाने में लोकसभा स्पीकर और बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ कुछ युवकों की ओर से अनर्गल पोस्ट करने का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस संबंध में पुलिस ने जांच करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही कांग्रेस कार्यकर्ता निकले हैं.

UNRESTRAINED POST ON OM BIRLA
ओम बिरला की छवि खराब करने की कोशिश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 9:03 AM IST

कोटा. लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर है. ऐसे में पूरे देश में सोशल मीडिया पर समर्थक और पार्टियां अपने विरोधियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रही है. राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अनर्गल पोस्ट करने में भी बाज नहीं आ रहें. ताजा मामला कोटा का है. शनिवार को कुछ युवकों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने किशोरपुरा थाने में शिकायत दी थी. शिकायत में उन्होंने लोकसभा स्पीकर और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ अनर्गल पोस्ट का युवकों पर आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस ने जांच करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही कांग्रेस कार्यकर्ता निकले हैं.

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने 13 अप्रैल को एक शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ नौशाद अली और रंगरेज आशव शर्मा ने फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुपों पर मनगढ़ंत वीडियो अपलोड किया है. इसमें उनके बारे में गलत और झूठी भ्रामक जानकारियां देते हुए उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की है. उनकी डीप फेक आवाज डाली गई है. कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव में अनुचित लाभ दिलाने की एवज में उन्होंने ऐसा किया है. डीप फेक वीडियो बनाकर उनकी छवि खराब की गई है.

इसे भी पढ़ें :ओम बिरला का प्रचार करने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, बोले-गुंजल अच्छे कार्यकर्ता, धारीवाल के चक्कर में आ गए - Kirodi Lal Meena targets Gunjal

आज कोर्ट में करेंगे पेश : किशोरपुरा थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोटा शहर के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके के लाडपुरा कर्बला निवासी 35 वर्षीय नौशाद अली और बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाने के सिंता मोहल्ला निवासी 31 वर्षीय आशव शर्मा को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें आज सोमवार को न्यायालय में भी पेश किया जाएगा.

Last Updated : Apr 15, 2024, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details