राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा ने 'मित्रों' के लिए 65 हजार करोड़ के टेंडर का रास्ता बनाया, किसान सम्मान निधि से पलटी: डोटासरा - Dotasra targest Kisan Samman Nidhi - DOTASRA TARGEST KISAN SAMMAN NIDHI

ऊर्जा विभाग के टेंडर और किसान सम्मान निधि के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने किसानों के लिए गेहूं के समर्थन मूल्य के वादे को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

PCC president Govind Singh Dotasra
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (77)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 8:58 PM IST

जयपुर. ऊर्जा विभाग के टेंडर, किसान सम्मान निधि और गेहूं के समर्थन मूल्य के वादे को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. डोटासरा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि भाजपा ने अडाणी जैसे मित्रों के लिए 65 हजार करोड़ के टेंडर का रास्ता बना दिया है.

डोटासरा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, 'भाजपा ने सत्ता में आते ही अडाणी जैसे मित्रों के घर भरने के लिए ऊर्जा विभाग से 65 हजार करोड़ रुपए के टेंडर का रास्ता बना दिया. लेकिन किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए सम्मान निधि देने का जो वादा किया था, उससे पलट गई. अब सरकार 8 हजार रुपए देने की बात कर रही है. लेकिन उसका भी पूरा पैसा रिलीज नहीं किया.' बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज से किसान सम्मन निधि योजना का आगाज किया है. डोटासरा ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

पढ़ें:सीएम भजनलाल ने किसानों के खातों में डाले 650 करोड़, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर किया बड़ा प्रहार - Big Gift To Farmers

किसानों का एक पैसे का कर्ज माफ नहीं:गोविंद सिंह डोटासरा ने इसी पोस्ट में लिखा, 'भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गेहूं के समर्थन मूल्य पर 300 रुपए बोनस देने का वादा किया था. वो भी फिलहाल अधूरा है. भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किसानों के कर्ज को लेकर खूब हल्ला मचाया, लेकिन सत्ता में आने के बाद किसान का एक पैसा माफ नहीं किया. उल्टा भाजपा सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कर्ज नहीं चुकाना किसान की आदत हो गई है.

न एमएसपी और न ही कर्जमाफी: डोटासरा ने कहा, 'इतना ही नहीं भाजपा सरकार ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में किसानों की जमीन कुर्की का आदेश दे दिया, जिसे कांग्रेस के दबाव में इन्हें वापस लेना पड़ा. प्रधानमंत्री मोदी के वादे के बाद भी भाजपा सरकार ना तो किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देना चाहती है और ना ही किसानों का कर्ज माफ करना चाहती है.

पढ़ें:राजस्थान के 65 लाख किसान होंगे लाभान्वित, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी बोले- 100 दिन के रोड मैप में 'अन्नदाता' के लिए खास तैयारी - PM Kisan 17th Installment

जमीन नीलामी रोकने की भी मंशा नहीं: डोटासरा ने आगे कहा कि पांच एकड़ तक कृषि भूमि की नीलामी रोकने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार 2020 में विधेयक लेकर आई थी, लेकिन विधानसभा से पारित विधेयक आज भी केंद्र सरकार में अनुमोदन के लिए लंबित है. इससे स्पष्ट है कि किसानों की जमीन नीलामी रोकने को लेकर भाजपा की कोई मंशा नहीं है. हमारी कांग्रेस सरकार ने करीब 21 लाख किसानों का 14 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया और किसानों को घरेलू के अलावा 2 हजार कृषि यूनिट बिजली मुफ्त दी.

पढ़ें:डबल इंजन की सरकार किसानों की हितैषी, कम समय में किए वादे पूरे : जवाहर सिंह बेढम - Kisan Samman Nidhi

पूंजीपतियों के लिए काम करती है भाजपा:डोटासरा बोले, कांग्रेस ने जो कहा वो करके दिखाया. लेकिन भाजपा का काम सिर्फ झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करना एवं धार्मिक कट्टरता फैलाकर सत्ता हासिल करना है. सच तो ये है कि भाजपा सत्ता में आने के बाद किसानों के सम्मान का ढकोसला करती है और केवल पूंजीपतियों के लिए काम करती है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किस मुंह से किसान सम्मान की बात कर रहे हैं? तीन काले कृषि कानून, 700 किसानों की शहादत, मोदी सरकार में मंत्री रहे अजय मिश्रा के पुत्र द्वारा किसानों को गाड़ी से कुचलना, किसानों को आतंकी खालिस्तानी कहना और उन पर गोलियां चलाने जैसे जुल्म अभी अन्नदाता भूला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details