गौरेला पेंड्रा मरवाही: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती में घोटाले की आरोप अभ्यर्थियों ने लगाया है. अभ्यर्थियों का दावा है कि उनसे पैसों की डिमांड की गई. अभ्यर्थियों से जब पूछा गया कि आपसे किसने पैसों की मांग की है तो किसी का नाम नहीं बता पाए. दावा है कि भर्ती के नाम पर 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की डिमांड की गई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर कुल 26 भर्तियां निकली थी. विभाग के अफसर का कहना कि अगर शिकायत आती है तो जांच की जाएगी.
भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप: जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाया उनका दावा है कि उनके नंबर बाकी लोगों से बेहतर थे. इसके बाद भी जब लिस्ट निकाली गई तो उसमें उनका नाम नहीं था. जिनके नंबर कम थे उनका चयन किए जाने का आरोप लगाया गया है. नाराज अभ्यर्थियों का दावा है कि लिस्ट में हेरा फेरी करके भ्रष्टाचार किया गया है. गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग में निकले इन पदों में भर्ती की प्राथमिकता विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा महिला की ही होती है. इसके साथ ही जो लोग अत्यंत गरीब होते हैं और रोजी दिहाड़ी करके अपना जीवन चलाते हैं उनको मौका दिया जाता है.
मेरे नंबर काफी अच्छे थे. मुझे कहा गया था कि आप चिंता मत करिए आपको तो हो जाएगा. जब लिस्ट निकली तो उसमें मेरा नाम नहीं था. जिसके कम नंबर थे उसे चुन लिया गया. किस आधार पर दूसरे को लिया गया ये मुझे नहीं मालूम. - सीता, राठौर, अभ्यर्थी