रांची:जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर आयोग के द्वारा चल रही जांच के क्रम में कोचिंग संचालकों और अभ्यर्थियों को आज सात अक्टूबर को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया था.
एक अभ्यर्थी आयोग के समक्ष प्रस्तुत हुआ
इस दौरान केवल एक अभ्यर्थी प्रकाश कुमार उपस्थित हुआ. अभ्यर्थी के द्वारा 8 पृष्ठ का प्रतिवेदन आयोग को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें उन तीन मोबाइल नंबर का उल्लेख किया गया है जिससे मूल फोटो या वीडियो बनाया गया है. लेकिन उन मोबाइल और मोबाइल धारकों को आयोग के समक्ष नहीं प्रस्तुत किया गया है. साथ ही फोटो और वीडियो की सत्यता और प्रमाणिकता संबंधी शपथ पत्र भी उपलब्ध नहीं कराया गया है.
अभ्यर्थी ने पेन ड्राइव भी उपलब्ध कराया
जानकारी के मुताबिक प्रकाश कुमार के द्वारा अलग से एक पेन ड्राइव उपलब्ध कराया गया है. जिसमें एक पन्ना का वीडियो है और पन्ने में कुछ शब्द अंकित हैं. आज उपलब्ध कराए गए पेन ड्राइव में कोई खास साक्ष्य नहीं हैं.
जेएसएससी के सचिव ने दी जानकारी
इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता ने कहा कि आयोग द्वारा 5.10.2024 को कुणाल प्रताप सिंह, आशीष कुमार, प्रकाश कुमार, रामचंद्र मंडल, विनय कुमार, प्रेमलाल ठाकुर को आयोग के समक्ष उपस्थित होने और आज अपना पक्ष एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया था, लेकिन इसमें केवल प्रकाश कुमार उपस्थित हुए.