कोरिया :राजनांदगांव की पुलिस भर्ती में धांधली उजागर होने के बाद अब कोरिया जिले में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में भी धांधली के आरोप लगाए गए हैं. कोरिया वनमंडल में 35, मनेंद्रगढ़ वनमंडल में 37 और टाइगर रिजर्व में 26 वनरक्षकों की भर्ती होनी है. मामले में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों ने नोडल अधिकारी (डीएफओ कोरिया ) को पत्र सौंपकर भर्ती निरस्त करने मांग रखी गई है. जिसमें बताया गया है कि फिजिकल टेस्ट में वन अधिकारी और स्टाफ के रिश्तेदार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए हैं. अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत वनमंत्री, पीसीसीएफ, सीसीफ सरगुजा को भी भेजी है.
परिजन को फायदा पहुंचाने का आरोप :आप को बता दें कि कोरिया, मनेंद्रगढ़ वनमंडल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में वनरक्षकों के रिक्त 98 पदों पर भर्ती करने हैदराबाद की कंपनी को ठेका दिया गया था. जिसने शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए कोरिया जिले के चरचा के महाजन स्टेडियम में अत्याधुनिक मशीनरी लगाकर हाइटेक तरीके से कराई थी. इसमें 12 हजार अभ्यर्थियों में से करीब आधे ही शामिल हुए थे. कोरिया जिले में वनरक्षकों ने भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगा डेढ़ दर्जन अभ्यर्थियों ने डीएफओ बैकुंठपुर को हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा है. मामले में कोरिया डीएफओ प्रभाकर खलखो ने बताया कि जिन लोगों की शिकायत मिली है सभी लोगों का निरस्त कर दिया गया है. जिस तरह से शिकायत में अंक बढ़ाने की बात सामने है. लेकिन अंक नहीं बढ़ाया गया है क्योंकि जिन लोगों की शिकायत मिली है. क्योंकि वे इवेंट में न्यूनतम अंक नहीं लाए हैं.
अगर कोई भी अभ्यर्थी ने दो जगह से वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया होगा उसका भी भर्ती प्रक्रिया निरस्त माना जाएगा. भर्ती प्रक्रिया चल रही है उस समय कोरिया वन मंडल क्षेत्र में 61 हाथी और 4 टाइगर विचरण कर रहे थे. वहां पर स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी. स्टाफ की कमी भी थी उस समय वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में रिश्तेदारों की जानकारी नहीं थी- प्रभाकर खलखो,डीएफओ कोरिया मंडल