कोरिया : जिला के पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पर्यावरण संरक्षण के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं.यहां के प्रांगण में तीन हरे भरे पेड़ों को विकास के नाम पर बलि की वेदी पर चढ़ा दिया गया.अब रहवासियों का आरोप है कि तीन विशाल सेमरा के पेड़ों को अवैध रुप से काटा गया है.वहीं जब पेड़ों की कटाई को लेकर जिम्मेदारों से सवाल पूछा गया तो वो बंगले झांकते नजर आएं.
पेड़ की कटाई के बाद लकड़ियां साफ :जब एक ओर पूरा देश 'एक पेड़ माँ के नाम' जैसी योजनाओं के तहत पर्यावरण को हरा-भरा रखने के प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी भूमि से तीन बड़े पेड़ों को बिना किसी मंजूरी के धराशायी कर दिया गया. इतना ही नहीं, काटे गए वृक्षों की लकड़ियां भी गायब हो गईं हैं.अधिकारियों से जब इस पर सवाल किया गया, तो गोलमोल जवाब देते हुए कहा गया कि नई बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है और वृक्षों की कटाई आवश्यक थी. लेकिन जब उनसे इस संबंध में कोई अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया, तो सभी ने मौन साध लिया.