उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमरमणि त्रिपाठी के केस की आर्डर शीट तलब की

बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमरमणि त्रिपाठी के केस (Amarmani Tripathi Case) की आर्डर शीट तलब की. अदालत ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बस्ती को फोटो कॉपी भेजने का निर्देश दिया.

Etv Bharat allahabad-high-court-sought-order-sheet-of-amarmani-tripathi-case
Etv Bharat इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमरमणि त्रिपाठी के केस की आर्डर शीट तलब की

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 6:59 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने बस्ती की स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए को अमरमणि त्रिपाठी के केस के आर्डर शीट की फोटो कॉपी सील बंद लिफाफे में 14 मार्च तक भेजने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने अमरमणि त्रिपाठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. याचिका के अनुसार अपहरण के आरोप में 2002 में दर्ज हुए मामले में बस्ती की स्पेशल कोर्ट ने अमर मणि त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

याचिका में स्पेशल कोर्ट के इस आदेश को चुनौती दी गई है. याची का कहना है कि वह मूल केस अपहरण मामले में जमानत पर है. मूल केस के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के मामले में स्पेशल कोर्ट ने गलत तरीके से एनबीडब्ल्यू जारी किया है. इस मामले में याची का पहले अन्य अभियुक्तों के साथ ट्रायल चल रहा था. बाद में याची का केस अलग कर लिया गया.

केस (Amarmani Tripathi Case) अलग होने के बाद पूरी आर्डर शीट उपलब्ध नहीं हो सकी. इस पर कोर्ट ने संदेश वाहक के माध्यम से पूरी आर्डर शीट की फोटो कॉपी भेजने का निर्देश दिया है. 6 दिसंबर 2001 को बस्ती में व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल का अपहरण कर लिया गया था. बस्ती पुलिस ने तत्कालीन मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ स्थित घर से राहुल को बरामद किया था. अपहरण के इस केस में नौ आरोपितों में से अमरमणि त्रिपाठी, नैनीष शर्मा, शिवम और रामयज्ञ बस्ती न्यायालय में पेश नहीं हुए था.

ये भी पढ़ें- मेट्रो सेवा वाला छठा शहर बना आगरा; ताजमहल तक दौड़ेगी 3 कोच वाली ट्रेन, 90KM की स्पीड, AI से मॉनिटरिंग

ये भी पढे़ं- फंस गया बाहुबली! पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह को 7 साल कैद, पहली बार किसी मामले में सजा; नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details