प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव को वर्ष 2019 की 655 फारेस्ट गार्ड व वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती की याचियों की मूल ओएमआर शीट सीलबंद लिफाफे में पेश करने का निर्देश दिया है. साथ ही संक्षिप्त हलफनामा मांगा है.
यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने रामाशंकर व एक अन्य की याचिका पर अधिवक्ता मुजीब अहमद सिद्दीकी को सुनकर दिया. एडवोकेट मुजीब अहमद सिद्दीकी का कहना है कि याची ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थी हैं और पद के लिए योग्य हैं. 21 अगस्त 2022 को हुई लिखित परीक्षा में तीन ओएमआर शीट दी गईं.
एक अभ्यर्थी की, एक ट्रेजरी कार्यालय और एक आयोग की थी. दस्तावेजों का सत्यापन किया गया, लेकिन याचियों का चयन नहीं किया गया. याचियों ने आयोग को दो सितंबर 2024 को प्रत्यावेदन भी दिया, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई. याचियों का कहना है कि उन्होंने चयनित होने के अंक प्राप्त किए हैं, इसलिए ओएमआर शीट मंगाई जाए.
ज्ञान महाकुंभ में जुटेंगे देश भर के हजारों विद्वान, 7 से 9 फरवरी तक कुंभ मेला क्षेत्र में होगा प्रोग्राम
प्रयागराज: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में कुंभ मेले के दौरान आयोजित ज्ञान महाकुंभ में देशभर के डेढ़ हजार से अधिक विद्वान शिरकत करेंगे. 7, 8 और 9 फरवरी को हो रहे आयोजन में देशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपति, संस्थाओं के निदेशक, तमाम विषयों के विशेषज्ञ और प्रोफेसर भाग लेंगे. ज्ञान महाकुंभ का आयोजन गंगा नाथ झा संस्कृत विश्वविद्यालय के सहयोग से शिक्षा उत्थान न्यास द्वारा किया जा रहा है. आयोजन की तैयारी को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भारतीय भाषा अभियान के राष्ट्रीय संरक्षक और अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता ने की.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर के बाद पर्यटन केंद्र बना सूर्य कुंड और गुप्त हरि गार्डन, एक माह में पहुंचे 55 हजार पर्यटक - World Tourism Day