बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक करसोग:हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र में कार्यवाही को आपसी सहयोग से चलाने के लिए मंगलवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई. विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से होने जा रहा है. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इस दौरान व्यस्त रहने के कारण नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बैठक में उपस्थित नहीं थे. उनके स्थान पर चौपाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बलबीर वर्मा को मीटिंग में भेजा गया था. इसके अतिरिक्त इस मीटिंग में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा और निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर शामिल हुए.
830 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई:विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा सभी सदस्यों से सदन की कार्यवाही के संचालन के लिए सहयोग मांगा गया है. उन्होंने कहा 13 बैठकों वाले बजट सत्र में दो निजी कार्य दिवस भी होंगे. अब तक विधानसभा सचिवालय को 830 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है. इनमें 600 तारांकित और 230 प्रश्न अतारांकित हैं. निजी कार्य दिवस के लिए भी 11 विषय प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा नियम 130 के तहत 15 सूचना प्राप्त हो चुकी है.
विपक्ष से आग्रह सकारात्मक रवैये के साथ आएं:संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विपक्ष से सदन की कार्यवाही में सकारात्मक रवैये के साथ आने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दूसरा बजट पेश करेंगे. इस दौरान विपक्ष की तरफ से जो भी सुझाव आएंगे. उन पर सरकार अमल करेगी.
हर्षवर्धन चौहान ने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के बैठक में उपस्थित न होने को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "जयराम ठाकुर को बैठक में आना चाहिए था. हर्षवर्धन चौहान ने तंज कसा कि शायद जयराम ठाकुर को सर्वदलीय बैठक से भी कोई महत्वपूर्ण काम होगा. जिसकी वजह से वे बैठक में उपस्थित नहीं हुए. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सर्वदलीय बैठक की गरिमा होती है और जिसका पालन करना सभी का दायित्व है".