हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में राजपूत समाज की सर्वदलीय महापंचायत, विधानसभा चुनाव में 15 टिकट की मांग - Haryana Assembly Elections - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS

Haryana Assembly Elections: विधानसभा चुनाव में समाज के विभिन्न वर्ग अपनी हिस्सेदारी के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसी क्रम में भिवानी में आयोजित सर्वदलीय राजपूत समाज की महापंचायत में चुनाव में 15 टिकट की मांग की गयी.

राजपूत समाज की सर्वदलीय महापंचायत
राजपूत समाज की सर्वदलीय महापंचायत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2024, 5:38 PM IST

भिवानी: आगामी विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में सर्वदलीय राजपूत समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. महापंचायत की अध्यक्षता हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान ओमबीर सिंह तंवर ने की. इस मौके पर विधानसभा चुनाव को लेकर चार प्रस्ताव रखे गये. इस दौरान महापंचायत में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि राजपूत समाज की राजनीतिक भागीदारी की अनदेखी करने वाले राजनीतिक दल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

चुनाव में 15 टिकट की मांग: महापंचायत में ओमबीर सिंह तंवर ने चार प्रस्ताव रखते हुए कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट राजपूत समाज को दिया जाए. इसके अलावा प्रदेश में 12 और टिकट की मांग की गयी. यह प्रस्ताव पास किया गया कि जो भी राष्ट्रीय दल राजपूत समाज को विधानसभा चुनाव में अधिक भागीदारी देगी, उसका पुरजोर समर्थन किया जाएगा. राजपूत समाज की अनदेखी करने वाले राजनीतिक दल का विरोध करने का प्रस्ताव भी सर्वदलीय महापंचायत में लाया गया, जिसका महांपचायत में सभी लोगों ने हाथ खड़े कर समर्थन किया.

40 सीटों पर निर्णायक भूमिका: महापंचायत को संबोधित करते चौगामा खाप के प्रधान रामकिशन हलवासिया ने कहा कि अपने राजनीतिक भविष्य को सुधारने के लिए अब प्रदेश भर का राजपूत समाज जाग उठा है तथा अब जब तक उन्हें उनके हक नहीं मिलेंगे, वे चैन से नहीं बैठेंगे. हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश मुख्य संरक्षक एवं पूर्व आईएएस आरपी सिंंह ने कहा कि प्रदेश में 40 सीटें ऐसी है, जिनमें राजपूत समाज जीत व हार का निर्णय करता है. ऐसे में यदि राष्ट्रीय पार्टियां राजपूत समाज की मांगों को नजरअदाज करती है तो राजपूत समाज अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्रत है.

ये भी पढ़ें:Haryana Live: राज्यसभा सांसद बनीं किरण चौधरी, जेजेपी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का गठबंधन, झज्जर में अमन सहरावत का जोरदार स्वागत, सोनीपत में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details