भिवानी: आगामी विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में सर्वदलीय राजपूत समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. महापंचायत की अध्यक्षता हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान ओमबीर सिंह तंवर ने की. इस मौके पर विधानसभा चुनाव को लेकर चार प्रस्ताव रखे गये. इस दौरान महापंचायत में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि राजपूत समाज की राजनीतिक भागीदारी की अनदेखी करने वाले राजनीतिक दल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
चुनाव में 15 टिकट की मांग: महापंचायत में ओमबीर सिंह तंवर ने चार प्रस्ताव रखते हुए कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट राजपूत समाज को दिया जाए. इसके अलावा प्रदेश में 12 और टिकट की मांग की गयी. यह प्रस्ताव पास किया गया कि जो भी राष्ट्रीय दल राजपूत समाज को विधानसभा चुनाव में अधिक भागीदारी देगी, उसका पुरजोर समर्थन किया जाएगा. राजपूत समाज की अनदेखी करने वाले राजनीतिक दल का विरोध करने का प्रस्ताव भी सर्वदलीय महापंचायत में लाया गया, जिसका महांपचायत में सभी लोगों ने हाथ खड़े कर समर्थन किया.